हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।थाना कटंगी में 16 जून 2023 को नितिन झारिया उम्र 42 वर्ष निवासी छुई खदान जीसीएफ स्टेट सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शराब दुकान कटंगी में सेल्समेन का काम देखता है मैनेजर निखिल जादौन ने दुकान का कैश लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये जबलपुर पहुॅचाने बोला था रूपयों को हरे बैग में रखकर जमा करने मेन आफिस कृष्णा हाईट ग्वारीधाट जबलपुर एक्टिवा से लेकर अकेला जा रहा था पैसों वाला बैग उसने एक्टिवा के सामने दोनों पैरों के बीच में एक्टिवा के हुक में टांगा था जैसे ही लोहारी गांव पहॅुॅचा दोपहर लगभग 1:45 बजे पीछे से एक एक्टिवा जैसी सफेद सिल्वर गाड़ी में 3 लड़के आये और उसके साईड में अपनी एक्टिवा लगाकर उसके आगे होकर उसे गिराने की कोशिश किये जिससे उसने अपनी एक्टिवा रोक कर पीछे के लिये पलटने लगा तो तीनों गाली गलौज करने लगे, उनमें से एक लड़का जो एक्टिवा में पीछे बैठा था चाकू दिखाकर उसे डराया और तीनों मेें से 2 लोग उसके पास आकर एक्टिवा में रखे 3 लाख 50 हजार रूपये और नीचे गिरा उसका टच स्क्रीन मोबाइल रेडमी टेन कम्पनी का और हरे बैग में केश के साथ रखा उसका पर्स जिसमें उसका आधारकार्ड, एटीमए था लूटकर बोरिया तरफ भाग गये। उसके साथ लूट करने वाले तीनों लड़कों की उम्र लगभग 20-25 वर्ष होगी। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के आदेश पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा तत्काल शहर एवं देहात में नाकेबंदी करायी गयी, रेल्वे स्टेशन बस स्टैण्ड को चैक करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों को बताया गया तथा सरहदी जिले कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला, उमरिया, डिण्डोरी के कन्ट्रोलरूम को घटित हुई घटना की जानकारी देते हुये नाकेबंदी कराने हेतु सूचित किया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गनिर्देशन में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, सीसीटीव्ही फुटेज में 3 लडके सिल्वर रंग के एक्सिस वाहन में भागते हुये दिख्ेा, मिले फुटेज को जबलपुर पुलिस के सभी वाट्स ग्रुपों में शेयर कर अज्ञात तीनों लुटेरों की पतासाजी के सम्बंध में निर्देशित किया गया।
दिनॉक 19-6-23 को विश्सनीय मुखबिर की सूचना पर शोभापुर गेट के पास घेराबंदी कर एक्सिस में सवार हुलिया से मिलते जुलते 3 युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर अपने नाम गोैरव पटेल उर्फ लकी एवं अरूनव यादव उर्फ जय तथा यश उर्फ सत्यम पटेल बताये, तीनों को थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो थाना कटंगी अंतर्गत ग्राम लुहारी में एक्टीवा से जा रहे शराब दुकान के सेल्समैन से रूपये छीनना स्वीकार करते हुये छीने हुये रूपये आपस में बांट लेना तथा छीना हुये मोबाईल एवं बैग को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जला देना बताये । आरोपियेां की निशादेही पर छीने हुये रूपयेे 3 लाख 50 हजार रूपये तथा जला हुआ मोबाईल, घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन एवं बटनदार चाईन चाकू जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका- लुटेरों को गिरफ्तार कर छीनी हुई रकम जप्त करने में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह, थाना अधारताल के उप निरीक्षक अनिल कुमार, भरत सिंह, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, आरक्षक राजेश केवट, रीतेश शुक्ला, नितिन जोशी, टेकवन चौकी प्रभारी गौर टेकचंद शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें