हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अधारताल तलाब परिसर में स्थित हनुमान मंदिर व शनि मंदिर में रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान मंदिर के दरवाजे के ताले टूटे और दान पेटी को पूरी तरह से तोड़ दिया गया। जिसमें दानदाताओं द्वारा दिए गए दान को भी चोर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली, इसके अलावा भंडार ग्रह का सामान गैस भट्टी, गंज, परात, झारा, कल्चुल, भट्टी और भी ऐसे अन्य भंडारा बनाने की सामग्री को भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
गौरतलब है कि इसके पहले भी अधारताल तलाब परिसर स्थित हनुमान मंदिर और शनि मंदिर में भी चोरों ने दान पेटी को तोड़कर दान को चोरी कर ली थी, जिसकी शिकायत मंदिर समिति और जय हो अधारताल तालाब विकास समिति के सदस्यों के द्वारा थाना अधारताल ने की थी और मांग की थी कि यहां पर पुलिस के द्वारा गश्त लगाई जाए और इस तरह से हो रही चोरी की वारदात की घटना को रोका जाए, लेकिन उसके बावजूद कुछ माह बाद पुनः फिर से अधारताल तालाब के शनि मंदिर और हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना के बाद तलाब परिसर में जब विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया, तो देखा गया कि तालाब के अलग-अलग स्थानों में चोरी गई पूजन सामग्री, भंडार ग्रह की सामग्री जो चोरी हुई थी, जिसमें भट्टी, परात, गंज, आदि इधर-उधर पड़े मिले, इससे यह प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात तत्व के द्वारा अधारताल क्षेत्र के माहौल को खराब करने का कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर जय हो अधारताल विकास समिति इस कृत्य की निंदा करती है और मांग करती है कि ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
जय हो अधारताल तालाब विकास समिति के आशीष विश्वकर्मा, देवेंद जायसवाल, महेंद्र सेन, नरेंद्र श्रीवास, असीम दास, संजय पाटकर, आशीष तिवारी, अमित विश्वकर्मा, विनोद कुमार, शुभम तिवारी, सत्येंद्र विश्वकर्मा आदि ने इस घटना का विरोध किया है और इस तरह से क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें