हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।कोई भी विकास कार्य नागरिकों की सुविधा के लिए और उनके बेहतर भविष्य के लिए किया जाता है, लेकिन इधर जबलपुर के धनवंतरी नगर में नगर निगम प्रशासन के द्वारा उल्टा ही किया जा रहा है, यहां पर नागरिकों को विकास कार्य के नाम पर परेशान किया जा रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण भारी अनियमित्ताओं के बीच धनवंतरी नगर की सड़क है, जो भारी भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए दिख रही है, जिसमें कई करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क जो कि अभी निर्माणाधीन है, अभी से उसकी भ्रष्टाचार की परत दर परत उखड़ने लगी है, जिससे संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत की पोल खुल रही है।
अब ऐसे मामलों को लेकर क्षेत्र की जनता भी आक्रोशित है और निगम प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने का भी मन बना रही है, वहीं इस संबंध में जिला योजना समिति सदस्य व पार्षद जित्तू कटारे ने बताया की यह सड़क मार्ग करीब 4 करोड़ 98 लाख से बन रही है, जिसमें ठेकेदार और अधिकारी मिलकर खेल खेल रहे हैं, अभी एक वर्ष भी नहीं हुए और सड़क पूरी बनी भी नहीं और उखड़ने लगी है, इस मामले की शिकायत करने के बावजूद शिकायत को अनदेखी की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है की संबंधित ठेकेदार के ऊपर निगम के अधिकारियों की कृपा है, जिसको लेकर उन्होंने कार्यवाही की मांग की है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें