हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। सिहोरा कृषि उपज मंडी में गुरुवार की दोपहर अनाज व्यापारियों द्वारा लामबंद होकर उपज की खरीदी में नीलामी से चले जाने से उपज बेचने पहुंचे किसानों में आक्रोश भड़क गया, किसान पहले मंडी सचिव कार्यालय पहुंचे, वहां उनकी उपज की नीलामी शुरू नहीं होने से उनका आक्रोश और भड़क गया, आक्रोशित किसानों ने मंडी सचिव कार्यालय के सामने सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, किसान मंडी के पास गुजरने वाले एन एच 30 पहुंच गए और वहां जबलपुर कटनी दोनों तरफ गुजरने वाले मार्ग में जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलते ही एस डी एम सृष्टि प्रजापति, एस डी ओ पी पारुल शर्मा, थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे, खितौला के जे मसराम, सिहोरा, खितौला पुलिस थाने का बल मौके पर पहुंच गया, भारत कृषक समाज संरक्षक सुबोध पांडे, तहसील अध्यक्ष राम गोपाल पटेल, छोटे पटेल, भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, भारतीय किसान संघ के नंदकुमार परोहा, प्रमोद ठाकुर भी पहुंचे, वहीं किसान संघ के नेताओं ने आक्रोशित किसानों को समझाने का प्रयास किया, तब इस दौरान किसानो का कहना था कि मंडी में किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है, इसके बाद भी मंडी प्रशासन भुगतान कक्ष के बाहर चिलचिलाती धूप में खड़े रहने को मजबूर हैं, किसान नेताओं द्वारा आक्रोशित किसानों को समझाने के बाद भी किसानों द्वारा नहीं मानने और मंडी प्रशासन के खिलाफ जोर शोर से नारेबाजी करने से वहां मौजूद प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे, मामले में एस डी एम एवं मंडी की भार साधक अधिकारी ने किसानों की सभी मांग को स्वीकार करने का आश्वासन दिया, इसके बाद किसानों का आक्रोश शांत हुआ और वह वापिस मंडी में अपनी उपज के ढेरों के पास पहुंच गए, भार साधक अधिकारी ने मंडी पहुंचकर अनाज व्यापारियों को निर्देशित किया कि वह तत्काल नीलामी शुरू करें, नीलामी में शामिल नहीं होने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही का तत्काल प्रस्ताव तैयार कर उनके पास भेजा जाए, मंडी अनाज व्यापारी संघ के संरक्षक प्रकाश चंद बृजपुरिया, फुल्ला नायक, श्री संतोष, लल्लू लाल अग्रवाल, श्री अरविंद, दिलीप जोहरवानी, ओम प्रकाश जोहरवानी ने भार साधक अधिकारी को बताया कि मंडी में किसानों की लाई उपज की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार से कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं है, इसकी व्यवस्था तुरंत कराई जाए, हर साधक अधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि वह मंडी में गार्ड की भर्ती का प्रस्ताव तैयार करें, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल हर पल हर खबर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें