हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर से हिना तरून्नम मंसूरी उम्र 29 वर्ष निवासी दक्षिण मिलौनीगंज साठी मार्केट गोविन्द बल्लभ पत वार्ड मसूराबाद ने शिकायत की थी कि उसका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेंन ब्रंाच में है. । उसकेे फोन पर दिनांक 13/08/2022 को 2 मोबाईल नम्बरों से फ्राड काल आये तथा उसके खाते से दिनांक 13/08/2022 को फोन पे से 1 लाख 82 हजार 994 रूपये कट गये है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा जांच कर शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शिकायत पर थाना गोहलपुर में 2 मोबाईल नम्बर 7029203821 एवं 6362341244 के धारक के विरूद्ध 168/23 धारा 420,34 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के पतासाजी पर मोबाइल नं. 7029203821 के धारक के संघरा पथरौल देवघर झारखंड में होने की जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी मुकेश दास पिता सागर दास उम्र 26 वर्ष निवासी नया खरना थाना सारठ जिला देवघर से सायबर थाना जिला देवघर द्वारा कब्जे से जप्त ब्लू कलर का वीवो एंड्रायड मोबाइल जिसमे सिम न. 6362341244 लगी है थाना सायबर देवघर द्वारा विधिवत् जप्त किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री टी.के विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग निर्देशन में गठित थाना गोहलपुर की टीम द्वारा बडा संघरा पथरौल देवघर पहुंचकर मोबाइल नं 7029203821 के धारक संजीत कुमार दास पिता अशोक दास उम्र 21 वर्ष निवासी बडा संघरा थाना पथरौल जिला देवघर झारखंड को स्थानीय पुलिस की सहायता से अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की जिसने धोखाधडी करना स्वीकार किया। आरोपी संजीत कुमार के कब्जे से एक नीले रंग के वीवो कंपनी का मोबाइल जिसमे 7029203821 लगी हुई है जप्त करते हुये आरोपी की विधिवत् गिरफ्तारी की गई ।
आरोपी मुकेश दास को सेन्ट्रल जेल देवघर से प्रोड्कशन वारंट पर एवं आरोपी संजीत कुमार दास को ट्रांजिट रिमांड पर थाना गोहलपुर लाया गया । उपरोक्त आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी, उप निरीक्षक सरनाम सिंह ,आरक्षक संजीव, नीरज, कौशल प्रजापति, ताराचंद की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें