इस बच्ची का यह वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे उसके कायल, आंखों में पट्टी बांधकर किया है इसने कुछ ऐसा काम, देखिए यह खबर और वीडियो - India2day news

Breaking News

रविवार, 7 मई 2023

इस बच्ची का यह वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे उसके कायल, आंखों में पट्टी बांधकर किया है इसने कुछ ऐसा काम, देखिए यह खबर और वीडियो

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।वर्ल्ड थैलेसीमिया डे के अवसर पर जबलपुर में आयोजित हुई चित्रकला, स्लोगन, कविता और नाटक प्रतियोगिता के दौरान वंदे मातरम पार्क सिविक सेंटर में एक ऐसी प्रतिभागी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर रक्तदान की थीम पर पेंटिंग बनाई, जिसकी सराहना हर कोई कर रहा है, दरअसल एक प्रतिभागी जिसका नाम शांभवी गुप्ता है, जो कि कक्षा छठवीं की छात्रा है जो अधारताल के न्यू रामनगर की निवासी है।





जिन्होंने Thrid Eye Activation Workshop के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर आंखों में पट्टी बांधकर यानि कि दिव्यांग की तरह जो बिना देखे रक्तदान का संदेश देने के लिए आकर्षक पेंटिंग बनाई, जिसकी पेंटिंग की कला को देखने के लिए सभी वर्ग उसके पास मौजूद रहे और इस प्रतिभागी की इस कला से सभी अभिभूत हो गए कि आखिर आंखों में पट्टी बांधकर इतनी आकर्षक और सुंदर पेंटिंग इस प्रतिभागी ने कैसे तैयार की, क्योंकि बिना देखे ऐसी इस तरह से चित्र बनाना बहुत ही मुश्किल भरा काम है, लेकिन शांभवी गुप्ता ने यह कमाल करके दिखाया है, जिसकी हर वर्ग सराहना कर रहा है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज़ हर पल हर खबर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad