हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश। एम.पी. ट्रांस्कों ने गाडरवारा स्थित अपनी 132 के.व्ही. लाइन के नीचे मानव जीवन के लिये खतरा बन चुके अवैध निर्माण को हटवाकर एक नयी पहल की है। सामान्यतः अवैध निर्माण हटाने एम.पी. ट्रांस्कों को स्थानीय प्रशासन की मदद लेना पड़ती है, लेकिन इसके लिये संबंधितों को लगातार नोटिस देने और अनुरोध करने के बाद भी अति उच्चदाब लाइनों के नीचे और नजदीक बने निर्माण समय पर हट नहीं पाते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
विगत 29 एवं 30 अप्रैल को 132 के.व्ही. गाड़रवारा- पोंडर अति उच्चदाब लाइन पर ट्रिपिंग के उपरांत फाल्ट संबंधी जानकारी के पड़ताल करते समय यह पाया गया कि दो व्यक्तियों की इमारत के ऊपरी हिस्से (स्टील शीट एवं छड़ का प्रसार क्षेत्र) जो कि आंधी तूफान के समय कंडक्टर स्विंग के रेंज में आने से ट्रिपिंग घटित हुई थी। तत्पश्चात दोनो व्यक्तियों को 04 मई को एक बार पुनः नोटिस देने का कार्य किया एवं इसकी लिखित सूचना स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका गाड़रवारा को भी दी गई कि मकान के ऊपरी हिस्से के मार्गधिकारी (ROW) के अतिक्रमण क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण से उत्पन्न सतत् जोखिम (जानमाल की क्षति) की संभावना बनी रहेगी। व्यक्तियों द्वारा स्वत: कोई कार्यवाही न करने के कारण एमपी ट्रांसको को यह कदम उठाना पड़ा
पूरे मध्यप्रदेश में होगी इस तरह की कार्यवाही:- एम.पी. ट्रांस्कों के मुख्य अभियंता श्री एस.के. गायकवाड़ ने बताया कि गाड़रवारा की तरह यह कार्यवाही पूरे मध्यप्रदेश के अतिउच्चदाब लाइनों के नीचे अनाधिकृत रूप से बनाये गये खतरनाक आवासीय मकानों में रह रहे लोगों तथा प्रशासन का सहयोग प्राप्त कर की जायेगी।
ट्रांस्कों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया :- एम.पी. ट्रांस्कों लगातार इस तरह दुर्घटना की आंशका से प्रशासन और रहवासियों को सचेत करने के लिये नोटिस देता आया है। गाड़रवारा में 132 के.व्ही. गाड़रवारा-पोंडर लाइन के बिल्कुल नीचे अतिक्रमण कर बनाये गये असुरक्षित रहवास को प्रशासन की मदद से हटवा कर एम.पी. ट्रांस्कों ने न केवल वहां रह रहे नागरिकों को सुरक्षित किया बल्कि स्वंय पहल कर प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की नई परंपरा भी प्रारंभ की है। श्री गायकवाड़ ने एम.पी. ट्रांस्कों की ओर से प्रशासन कर आभार व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें