मानवता का धर्म निभाने, सभी आगे आए रक्तदान करने, अमृतवेला गुरूद्वारा में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, तीन दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 2 मई 2023

मानवता का धर्म निभाने, सभी आगे आए रक्तदान करने, अमृतवेला गुरूद्वारा में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, तीन दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

 



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। यह जीवन किसी पीडि़त के काम आ सके और लहू से किसी के जीवन में खुशियां तमाम आ सकें, इसके  लिए पीडि़त मानवता के लिए किए जाने वाला तमाम कार्य ईश्वर की सच्ची भक्ति के समान होता है, इसी उद्देश्य के साथ अमृतवेला ट्रस्ट जबलपुर के द्वारा अमृतवेला गुरूद्वारा मदन महल में थैलेसीमिया व अन्य बीमारियों से पीडि़तों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।





जिसमें अमृतवेला ट्रस्ट से जुड़े तमाम सदस्यों ने आगे आकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। शिविर में रक्त संग्रहण करने का कार्य जिला अस्पताल विक्टोरिया के ब्लड बैंक की टीम के द्वारा किया गया। इस शिविर में करीब तीन दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने आगे आकर रक्तदान किया और मानवता का धर्म निभाया।



इस लिंक को क्लिक करके अभी अपना पंजीयन करें


शिविर में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
---------------------------

इस मौके पर अमृतवेला ट्रस्ट के मनीष भिरानी, राहुल भसानी, जसप्रीत सिंह, प्रेम नथानी, कैलाश मूलचंदानी, विनय जेठानी, रवि कोडकवानी, मोहित पाहुजा, मोहित रिझवानी, शंकर वाधवानी, गौरव चांदवानी, अमित गावरी, नवीन गोपलानी, विकास शुक्ला सहित प्रत्येक सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad