हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर तेज अवाज वाली और 47 बुलेट मोटर साइकिल के निकलवाये गये साइलेंसर तथा चालानी कार्यवाही करते हुए 47 हजार रूपये वसूला गया समन शुल्क।
पिछले 1 सप्ताह में तेज आवाज वाली 130 बुलेट मोटरसाइकिल के निकलवाए गए साइलेंसर, चालानी कार्यवाही करते हुए 1 लाख 30 हजार रुपए वसूला गया समन शुल्क।
पिछले 1 सप्ताह में तेज आवाज वाले साइलेंसर बेचने वाले तीन दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 87 साइलेंसर किए गए हैं जप्त।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) को लगातार बुलट मोटर सायकिल सवारों के द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई सायलेंस लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाये जाने की शिकायत मिल रही थी।
इस लिंक को क्लिक करके प्रतियोगिता में लीजिए हिस्सा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई सायलेंस लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले बुलट मोटर सायकिल चालकों एवं एैसे आटो मोबाईल दुकान संचालक जिनके द्वारा तेज आवाज वाले मॉडीफाई सायलेंसर बेचे जाते हैं, के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों एंव राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में थाना क्षेत्रों में चैकिंग प्वाईंट लगाये जाकर तेज आवाज वाली 47 बुलेट मोटर साइकिल के मॉडीफाई साइलेंसर निकलवाये गये तथा चालानी कार्यवाही करते हुए 47 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया ।
उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सप्ताह में मॉडीफाई सायलेंसर बेचने वाले 3 दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 87 साइलेंसर जप्त किए गए वहीं चैकिंग प्वाईट लगाये जाकर 130 बुलट मोटर सायकिल जिनमें तेज आवाज वाले सायलेंसर लगे हुये थे को निकलवाते हुये चालानी कार्यवाही की गयी है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें