हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।हमारा व आपका वाहन को सावधानी पूर्वक चलाना इसलिए जरूरी है की उससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे, बल्कि हमारी वजह दूसरा व्यक्ति और उसका व हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा, इसके लिए धीमी रफ्तार व सावधानी पूर्वक वाहन को चलाना बेहद जरूरी है, तभी मध्यप्रदेश की जबलपुर यातायात पुलिस नागरिकों को धीमी गति व सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के सभी वाहन चालकों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
गोरतलब है कि प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में ज़्यादातर कारण अनियंत्रित गति से वाहन चलाना ही होता है, ऐसे में जबलपुर यातायात पुलिस इंटरसेप्टर वाहन की मदद से ओवर स्पीड वाहनों की पहचान कर और उनके चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है, इसके लिए बाइपास सड़क मार्ग पर इस इंटरसेप्टर को लगाया गया है और रोज इस तकनीक के माध्यम से वाहनों की रफ्तार पर निगरानी की जा रही है, इसके लिए दुर्घटनाओ के संभावित स्थानों की पहचान कर इस इंटरसेप्टर वाहन से नज़र रखी जा रही है, ताकि एक्सीडेंट के मामलों में कमी आये, यातायात पुलिस वाहन चालकों को समझाईश भी दे रही है, ताकि गाड़ी में लोग सीट बेल्ट लगाकर बैठे और तेज गति एम गाड़ी न चलायें।
इस इंटरसेप्टर वाहन में स्पीड रडार गन, ध्वनि प्रदूषण मापक यंत्र, काली फिल्म रीडर मीटर टीन्ट मीटर , जी पी एस और ब्रीथ एनेलाईजर, लगा हुआ है, इन उपकरणों की मदद से इंटरसेप्टर वाहन तेज गति से चलने वाले ओवर स्पीड वाहनों, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग सवारी पर नजर रख सकता है और वाहनों की नंबर प्लेट को पढ़ सकता है व वाहनों की नियम विरुद्ध गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, वाहन में उपलब्ध प्रिंटर द्वारा वाहन से संबंधित स्पीड, नंबर प्लेट, वाहन की तस्वीर सारी जानकारी को प्रिंट कर सकता है, जिसे आवश्यक होने पर जुर्माने हेतु कोर्ट में भी वैज्ञानिक साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है, देखिए हमारा इंडिया न्यूज पोर्टल से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें