हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप सेंण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना घमापुर की टीम द्वारा 300 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा ने बताया कि दिनंाक 30-4-23 की रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान एक नवयुवक अपने कंधे मे थैला लिये पुलिस को देखकर हड़बड़ाहट में भागने लगा जो बारिश के कारण पैर फिसलने से गिर गया, भाग रहा व्यक्ति पुलिस केा देखकर भागने का कारण पूछने पर घबराने लगा, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम वीरेन्द्र पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड घमापुर बताया, संदेह होने पर हाथ मे लिये थैले की तलाशी लेने पर थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुए तौल करने पर 300 ग्राम गांजा होना पाया गया, जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, बाल गोविंद शर्मा, नीरज तिवारी, प्रभात परिहार, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी एवं थाना घमापुर के प्रधान आरक्षक संजीव सिंह , आरक्षक विजय सिंह, सुनील पटैल की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें