बड़ी खबर: कलेक्टर ने बड़े पैमाने में अधिकारियों के विभाग बदले, हुई बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी - India2day news

Breaking News

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

बड़ी खबर: कलेक्टर ने बड़े पैमाने में अधिकारियों के विभाग बदले, हुई बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी

हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश जबलपुर।  कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने प्रशासनिक कार्य की सुविधा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नये सिरे से कार्य विभाजन किया है। कार्य विभाजन के आज जारी आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जयति सिंह को अपर कलेक्टर विकास, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन का दायित्व भी सौंपा गया है।



श्रीमती सिंह जिला ई.गवर्नेंस, लोक सेवा प्रबंधन, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्त योजनायें, कायाकल्प मिशन, रेडक्रॉस, आयुष विभाग, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, ग्राम स्वास्थ्य गारंटी योजना, ग्रामोद्योग, कृषि मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, खेल एवं युवक कल्याण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समग्र स्वच्छता अभियान, दीनदयाल अंत्योदय मिशन, आम आदमी समूह बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण से जुडी सभी गतिविधियां, श्रम विभागए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, वनाधिकार अधिनियम, पंचायत एवं समाज कल्याण, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, उद्यानिकी मिशन, जल संसाधन विभाग आदि के कार्य भी सौंपे गये है।




अपर कलेक्टर मिशा सिंह का भी हुआ कार्य विभाजन
---------------------------

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अपर कलेक्टर मिशा सिंह को नये कार्य विभाजन आदेश में आधारताल एवं गोरखपुर अनुविभाग क्षेत्र का अपर जिला दण्डाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। श्रीमती मिशा सिंह को खाद्य एवं उपार्जन, जिला शहरी विकास अभिकरण, लोक संपत्ति प्रबंधन, स्थानीय एवं सामान्य निर्वाचन, खनिज शाखा, जिला विपणन संघ एवं राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता विभाग, राज्य भण्डार गृह निगम, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, मदन महल पहाड़ी से संबंधित कार्य, कृषि उपज सभी संबंधित कार्यो का दायित्व भी दिया गया है। कार्य विभाजन आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा को अनुविभाग रांझी क्षेत्र के अपर जिला दण्डाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। उन्हे उप नियंत्रक नागरिक  सुरक्षा एवं होमगार्ड, लोक निर्माण विभाग, परियोजना क्रियान्वन इकाई, जिला पंजीयक, सैनिक कल्याण, नाप तोल, मेट्रो बस ट्रांसपोर्ट, कॉलोनी प्रकोष्ठ, एसडब्ल्यू शाखा, पुरातत्व एवं प्रपत्र शाखा से संबंधित कार्यो की जिम्मेदारी भी दी गई है।

सुश्री विमलेश को इधर का बनाया गया अपर जिला दण्डाधिकारी
----------------------------------

राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह को ग्रामीण क्षेत्र का अपर जिला दण्डाधिकारी बनाया गया है। सुश्री विमलेश सिंह को विवाह अधिकारी, शोध क्षमता प्रमाण पत्र, विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने विषयक प्रकरणों का निराकरण, न्याय शुल्क एवं स्टाम्प ड्यूटी की वापसी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, सरफेसी एक्ट, सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एवं जनगणना, धारणाधिकार, भू.अभिलेख एवं भू.प्रबंधन, नाजरात शाखा, वित्त शाखा, समाधान ऑनलाइन, राहत शाखा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, मीसा बंदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, धर्मस्व एवं पुनर्वास शाखा, सीलिंग सेल, दंगा पीडि़त शाखा, वसूली शाखा, विभागीय जांच शाखा, अभिलेखागार, आवक.जावक शाखा, शस्त्र शाखा आदि का दायित्व भी दिया गया है।

ऋषभ जैन को दी गई यह जिम्मेदारी
--------------------------
कार्य विभाजन आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संयुक्त कलेक्टर ऋ षभ जैन को सीएम हेल्प लाईन, समाधान ऑनलाइन, आवक.जावक शाखा, पुरातत्व, सूचना का अधिकार, जन सुनवाई, समय सीमा प्रकरण, दंगा पीडित शाखा, मीसा बंदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, धर्मस्व एवं पुनर्वास शाखा, लीगल सेल शाखा, भू.अर्जन अधिकारी अवंतीबाई सागर परियोजना, वरिष्ठ लिपिक शाखा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री जैन को विभागीय जांच अधिकारी की जिम्मेदारी भी गई है।

डिप्टी क्लेक्टर नदीमा को दी गई यह जिम्मेदारी
---------------------------

डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी को स्थापना शाखा, वित्त लिपिक शाखा, लोक लेखा ऑडिट, नाजरात शाखा, शस्त्र शाखा, भाड़ा नियंत्रण एवं लोक परिसर बेदखली, स्थानीय एवं सामान्य निर्वाचन, शस्त्र शाखा आदि का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर रघुवीर सिंह मरावी को भू.अभिलेख शाखा, भू.प्रबंधन शाखा, राहत शाखा, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा, राजस्व मोहर्रिर, एसडब्ल्यू शाखा, प्रपत्र शाखा का प्रभार प्रदान किया गया है। डिप्टी कलेक्टर रूपेश रंजन सिंघई को नजूल अधिकारी धारणाधिकार शाखा, नजूल भू.अर्जन, अभिलेखागार एवं प्रतिलिपि शाखा, नगर भूमि सीमा शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर कमलेश कुमार नीरज को जिला सतकार अधिकारी का दायित्व नये कार्य विभाजन आदेश में सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad