बड़ी खबर: लाइन देकर बड़े रूप में सट्टा खिलाने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

बड़ी खबर: लाइन देकर बड़े रूप में सट्टा खिलाने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, देखिए यह खबर

 ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार

एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को आईपीएल क्रिकेट सट्टे के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये हैं निर्देश

थाना बेलबाग एवं क्राईम ब्रांच पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

लाईन लेकर आई.पी.एल. क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरिया गिरफ्तार।

नगद 15 हजार 925 रूपये, 2 मोबाईल, 1 एलईडी,  जप्त

लाईन देकर सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये नीशू सोनकर एवं सोनू सोनकर की तलाश




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा  द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

      

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी.भारद्वाज के मार्ग दर्शन में थाना बेलबाग एवं क्राईम बं्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा क्रिकेट के सट्टा का हिसाब लिखते हुये 2 आरोपी केा रंगे हाथ पकड़ा गया है।

   



             

थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि आज दिनंाक 27-4-23 की रात्रि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ईशू केथल अपने मकान मे डाक्टर मुखर्जी के पीछे  बेलबाग में दिनंाक 26-4-23 का आईपीएल क्रिकेट के सट्टे का हिसाब कर रहा है , सूचना पर थाना एवं क्राईम बं्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ईशू कैथल  के घर   कमरे में 2 लड़के कुछ हिसाब लिखते मिले जिनसे नाम पता पूछने पर क्रमशः अपने नाम ईशू कैैथल उम्र 29 वर्ष निवासी घमापुर चौक डाक्टर मुखर्जी के पीछे बेलबाग एवं कपिल पाली उम्र 31 वर्ष निवासी सरकारी कुआ शंकर जी मंदिर थाना घमापुर वर्तमान पता त्रिमूर्तिनगर नंदन विहार गोहलपुर बताये, जिन्हे सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ की गया तो दोनों ने आईपीएल मैच 2023 में सट्टा खिलाने का काम करना स्वीकार करते हुये कमरे मे बैठकर आईपीएल क्रिकेट सट्टे का हिसाब लिखना बताया, आरोपी ईशू कैथल के कब्जे से सट्टा में प्रयुक्त 1 ओप्पो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल, सेमसंग कम्पनी की एलईडी तथा आरोपी कपिल पाली के कब्जे से सटटा में प्रयुक्त 1 वीवो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल, एक रजिस्टर जिसमें आईपीएल क्रिकेट का दिनंाक 18-4-23 से दिनंाक 26-4-23 तक का हिसाब लिखा है,   प्रत्येक पेज पर लाखों रूपये का लेखा जोखा है, तथा एक सट्टा पट्टी एवं नगदी 15 हजार 925 रूपये जप्त किये गये,।

             

सट्टा खिलाने के संबंध में आरोपी कपिल पाली द्वारा नीशू सोनकर निवासी घमापुर चौक खटीक मोहल्ला से सट्टा की लाईन वाले मोबाइल के माध्यम से सट्टा की लाईन चालू कर भाव मिलने पर ग्राहकों को उसके द्वारा क्रिकेट मैच में हारजीत के दाव ईशू कैथल के मोबाइल पर देना एवं लेना तथा  आईपीएल क्रिकेट सट्टा के काम का हिसाब किताब एवं पैसों की हारजीत का लेन देन सोनू सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग द्वारा किया जाना बताया, आरोपी नीशू सोनकर एवं सोनू सोनकर द्वारा आईपीएल क्रिकेट सट््टा की लाईन चालू कर आरोपी कपिल पाली के मोबाइल पर देता था , सटोरिया ईशू कैथल एवं कपिल पाली के कब्जे से 2 मोबइल, 1 एलईडी, एक रजिस्टर जिसमें सट्टा का हिसाब लिखा है, सट्टा पट्टी तथा नगद 15 हजार 925 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी नीशू सोनकर एवं सोनू सोनकर की गिरफ्तारी कें प्रयास जारी है।


उल्लेखनीय भूमिका-आरोपियों केा आनलाईन मोबाइल के माध्यम से आईपीएल सट्टे का हिसाब किताब लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में पकड़ने में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलौहा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय, वीरेन्द्र सिंह, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक दुर्गेश दुबे तथा बेलबाग के सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र शुक्ला, प्र्रधान आरक्षक शेर सिंह, आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा, मिथलेश की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad