हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश/जबलपुर। विगत दिवस आरएससीबी आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल एवं मध्य प्रदेश स्टार्टप सेंटर के तत्वावधान में इनोवेशन फेस्टिवल 23 का आयोजन साइंस मॉडल इनोवेशन पर आधारित था, जिसमें मुख्य अतिथि रश्मि अरुण शमी आई ए एस प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन प्रो सुरेश कुमार जैन कुलपति, बरकतुल्ला विश्व विद्यालय, डॉ श्री कान्त बी पाटिल एवं साकेत सिंह कौरव की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में स्कूल कॉलेज एवं ग्रासरूट कैटेगरी में मॉडल चुने गए। वहीं ग्रासरूट कैटेगरी में देश के दस इनोवेशन चुने गए, जिसमें शहर के नवाचारक इनोवेटर मनोज नारंग को उनके बनाए ऑटोमेटिक हाई बीम कण्ट्रोल सिस्टम के लिए गोल्ड मेडल, अवार्डए ट्रॉफ ी, सर्टिफि केट और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मनोज नारंग द्वारा बनाया गया ऑटोमेटिक हाई बीम कण्ट्रोल सिस्टम वाहनों की दुर्घटना से बचाव करने में बहुत ही कारगर सिद्ध होगा। इसके द्वारा रात्रि में वाहनों के एक निश्चित दूरी पर आने से स्वत: ही हाई बीम लो बीम में बदल जायेगी, जिससे वाहनों का सीधी भिड़ंत से बचाव होगा। इस अवार्ड के पश्चात मनोज नारंग पिछले चौदह वर्षों में देश के तीन राज्यों से अवार्ड प्राप्त करने इनोवेटर बन गए हैं। अपनी इस सफ लता का श्रेय मनोज अपनी लगन कड़ी मेहनत और पूर्वजों के आशीर्वाद को देते हैं और सड़क परिवहन मंत्रालय से इस डिवाइस को सभी वाहनों में लगाए जाने की व्यवस्था की उम्मीद करते हैं, जिससे हर व्यक्ति अपने परिवार में सुरक्षित पहुंच सके व हाई बीम की समस्या के कारण होने वाली दुर्घटना को कम किया जा सके। इस संबंध की जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से तृप्ति नारंग ने प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें