हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड में पुरानी बसों के साथ रैन बसेरा एवं चेंजिंग रूम के लिए चल रहे कार्यो का निरीक्षण आज निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पुरानी हो चुकी बसों को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन बसों का नवाचार करते हुए इन्हें किसी ना किसी रूप में उपयोग किया जाये।
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नवाचार के रूप में पुरानी बसों से तैयार रैन बसेरा, चेंजिंग रूम आदि का उदघाटन करेंगे आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान
आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड का निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने किया निरीक्षण
रैन बसेरा,थैला बैंक, बर्तन बैंक, चेंजिंग रूम, के साथ कपड़ा बैंक, पुस्तक बैंक, आदि के कार्यो में पुरानी बसों का किया जायेगा उपयोग - निगमायुक्त
जबलपुर। आज जबलपुर में आयोजित महासम्मेलन कार्यक्रम में पधार रहे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान निगमायुक्त स्वप्निल वानखडे द्वारा नवाचार के रूप में पुरानी बसों से तैयार रैन बसेरा, चेंजिंग रूम,थैला बैंक, बर्तन बैंक आदि का करेंगे उदघाटन। इसके लिए आज आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड में पुरानी बसों के साथ रैन बसेरा एवं चेंजिंग रूम के लिए चल रहे कार्यो का निरीक्षण निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने पुरानी हो चुकी बसों को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन बसों का नवाचार करते हुए इन्हें किसी ना किसी रूप में उपयोग किया जाये। इसके अलावा रैन बसेरा और बनाए जा रहे चेंजिंग रूम के निर्माण कार्यो को भी उन्होंने देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। यही नहीं थैला बैंक, बर्तन बैंक, कपड़ा बैंक, पुस्तक बैंक के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। यहॉं पर बस स्टैण्ड में बहुत सारी पुरानी हो चुकी बसों के पुर्जों को भी उपयोग में लाने की बात अधिकारियों से करते हुए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने इनके रखरखाव के विषय में भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर जेसीटीएसएल के सी.ई.ओ. सचिन विश्वकर्मा, शीतल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें