मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना :-अब तक 3.28 लाख महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना :-अब तक 3.28 लाख महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले में अभी तक 3 लाख 27 हजार 902 महिलाओं द्वारा आँनलाइन पंजीयन कराया जा चुका है । योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविरों में आज सोमवार  को 10 हजार 027 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये गये ।

      



जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सोमवार तक नगर निगम जबलपुर में 1 लाख 12 हजार 259, जनपद पंचायत शहपुरा में 30 हजार 749, जनपद पंचायत जबलपुर में 30 हजार 134, जनपद पंचायत मझौली में 29 हजार 613, जनपद पंचायत पाटन में 25 हजार 696, जनपद पंचायत सिहोरा में 25 हजार 412, जनपद पंचायत पनागर में 22 हजार 728, जनपद पंचायत कुंडम में 22 हजार 321, नगर पालिका सिहोरा में 7 हजार 035, नगर पालिका पनागर में 4 हजार 548, जबलपुर केंट में 3 हजार 781, नगर परिषद कटंगी में 3 हजार 312, नगर परिषद शहपुरा में 2 हजार 513, नगर परिषद पाटन में 2 हजार 314, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 276, नगर परिषद बरेला में 2 हजार 155 तथा नगर परिषद भेड़ाघाट में 1 हजार 056 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई है ।

       

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad