सोसायटी से फर्जी ऋण निकालने वालों के विरूद्ध धोखाधडी की कार्यवाही, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 2 मार्च 2023

सोसायटी से फर्जी ऋण निकालने वालों के विरूद्ध धोखाधडी की कार्यवाही, देखिए यह खबर

 

     

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।      पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. ) से  मदनकुमार तिवारी उम्र 58 वर्ष निवासी देवताल थाना गढा ने लिखित शिकायत की कि वह  सी.ओ.ङी. मे सिविलियन बीवर के पद पर पदस्थ है। सी.ओ.ङी. विभाग के द्रारा कर्मचारियो के वेलफेयर के लिये सहकारी सोसायटी बनी है सोसायटी के अध्यक्ष का चुनाव हर पाँच साल मे होता है, वर्तमान मे 2022 मे चुनाव हुआ था जिसमे श्री आनंद मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं, इसके पूर्व  प्रेमकिशोर तिवारी अध्यक्ष थे,  सोसायटी का कैशियर सुरेश शाह है।

     


     

  उक्त सोसायटी में समस्त कर्मचारियो के रूपयों की विभाग से कटौती होती है। यदि कोई कर्मचारी ऋण लेता है तो उसके लिये निर्धारित आवेदन पत्र भरकर देना होता है , प्राप्त आवेदन पर सोसायटी अध्यक्ष ऋण स्वीकृत करता है , करीब 10000 रूपये तक का ऋण सोसायटी से कैश मे मिल जाता है तथा 10000 रूपये से ऊपर का राशि चेक द्रारा बैंक एकाउंट मे जाता है।  

             दिनांक 04.11.2022 को आनंदकुमार मिश्रा अध्यक्ष सी.ओ.ङी. कर्मचारी साख सहकारी सोसायटी मर्यादित जबलपुर (म.प्र.) के तरफ से   लिखित मे सूचना मिली कि उसके नाम से दिनांक 14.10.2020 को 3,50,000 रूपये , दिनांक 01.11.2021 को 3,75,000 रूपये ,दिनांक 28.04.2022 को 4,00,000 रूपये , दिनांक 04.04.2022 को 3,50,000 रूपये का ऋण लिया है ।   उसने दिनांक 11.11.2022 को लिखित में सोसायटी के अध्यक्ष श्री आनंद मिश्रा को दिया कि  उसके सोसायटी के खाते मेे  14 लाख 75 हजार रूपये का ऋण दर्शाया गया है वह गलत व फर्जी है क्योकि उसके  द्रारा सोसायटी मे ऋण लेने का कोई आवेदन ही नही दिया गया था।




            उसके बाद मे दिनांक 29.12.2022 को नरेन्द्र सोनकर वरिष्ट सहकारी निरीक्षक सहकारिता जबलपुर के द्रारा कैश बुक दिनांक 03.11.2021 कैश बुक पेज नंबर 181 पर लोन लेजर पेज नंबर 119 पर उसके नाम से 3,75, 000 रूपये एवं कैश बुक दिनांक 29.03.2022 कैश बुक पेज नंबर 299 पर लोन लेजर पेज नंबर 218 पर 4,00 000 रूपये कुल राशि 7 लाख 75000 रूपये (सात लाख पचहत्तर हजार रूपये ) नियमित ऋण वितरण किया गया है जिसकी वसूली मय ब्याज के करनी है जिसका जवाब एक सप्ताह के अंदर लिखित मे देने लेख है अन्यथा मूल ऋण एवं ब्याज राशि की कटौती की जावेगी लिखा है ।

               जिसकी उसने लिखित शिकायत दिनांक 11.11.2022 को सोसायटी के अध्यक्ष को दिया   जब सोसायटी मे कोई  ऋण हेतु आवेदन करता है तो उसका ऋण अध्यक्ष के द्रारा स्वीकृत करने  के बाद सबको ऋण प्रदाय करने की सूची तैयार कर एक चेक काँट कर बैंक को भेजते है , बैंक द्वारा सबके खाते मे ऋण का राशि भेज देती है ।

                  उसने ऋण चाहने के लिये आवेदन नही दिया है और पूर्व अध्यक्ष प्रेमकिशोर तिवारी ,व्ही.एम. नायर पूर्व प्रबंधक (फौत ) एवं कैशियर सुरेश शाह ने एक राय होकर उसके नाम के पंजाब नेशनल बैंक से फर्जी 7 लाख 75000 रूपये का ऋण लेकर शासकीय राशि का गबन किया है । जबकि उसने अपने  पंजाब नेशनल बैंक सी.ओ.ङी.  मे जाकर अपने खाता का चेक करवाया  जिसमे उसके नाम से कोई ऋण नही है ।

                उसके  अलावा गणेश मद्रासी, उमेश कुमार  शुक्ला,  मुकेश विश्वकर्मा  व अन्य लोगो के नाम से बिना ऋण आवेदन दिये उनके संबंधित बैको मे चेक के माध्यम से राशि निकाल कर शासकीय राशि का गबन किया है।

                पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. ) द्वारा शिकायत पर विधिसम्मत कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर  पूर्व अध्यक्ष प्रेमकिशोर तिवारी ,व्ही.एम. नायर पूर्व प्रबंधक (फौत ) एवं कैशियर सुरेश शाह के विरूद्ध अपराध क्रमांक -  144 /2023 धारा 408,409,420,467,468,471,120 बी ,34 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

               पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।  

                गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष प्रेमकिशोर तिवारी उम्र 56 वर्ष निवासी समीक्षा टाउन कांचघर  को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad