हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। सिवनी मप्र निवासी महिला की नागपुर के शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा भू्रण में हृदय की बिमारी की वजह से प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन की सलाह दी गयी, उसका सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, मेडीकल कॉलेज जबलपुर में सफ ल इलाज किया गया एवं प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन से बचाया गया। सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल जबलपुर के स्त्री रोग विभाग में उक्त महिला प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन के लिये आयी थी। सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल जबलपुर के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप जैन द्वारा उक्त महिला की यहॉ आने पर गर्भावस्था के 20 वे सप्ताह में भ्रूण के हृदय की जांच करके कोआर्कटेसन ऑफ , ओरटा नामक गंभीर बीमारी का पता किया। इस बिमारी में ह्दय से निकलने वाली धमनी में रूकावट होती है।
उक्त महिला को स्त्री रोग एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञ के साथ निरंतर निगरानी में रखकर समय पूरा होने पर बच्चे की डिलेवरी करायी गयी। डॉ. प्रदीप जैन द्वारा निरंतर निगरानी के दौरान बच्चे का रक्तचाप बहुत अधिक होने के कारण 03 महीने की आयु में बच्चे की बैलून पद्धति द्वारा बिना चीर-फ ाड के सफ ल सर्जरी की गयी। बच्चे की सर्जरी के अगले दिन ही छुट्टी कर दी गयी तथा बच्चा अभी स्वस्थ है। उक्त सर्जरी शासकीय योजना के अंतर्गत पूर्णत: नि:शुल्क की गयी। उक्त इलाज अधिष्ठाता डॉ.गीता गुईन, संचालक डॉ.वाय.आर.यादव एवं अधीक्षक डॉ.जितेन्द्र गुप्ता के दिशा-निर्देश में किया गया, साथ ही इस सर्जरी में कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. सुहैल सिद्दकी, डॉ. अमित किनरे, डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. शिशिर सोनी एवं निश्चेतना रोग विशेषज्ञ डॉ. विश्वनाथ मोहिरे एवं डॉ. अनिवेष जैन का भी योगदान रहा है।
बच्चों का किया जाता है नि:शुल्क इलाज
---------------------------
सी.टी.वी.एस टीम प्रमुख डॉ. निमिष राय द्वारा बच्चों की ओपन हार्ट सर्जरी भी की जाती है। पूरे प्रदेश में सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल जबलपुर एक अकेला ऐसा शासकीय संस्थान है, जहॉ ह््रदय रोगों से ग्रसित बच्चों का पूर्णत: नि:शुल्क इलाज (आर.बी.एस.के तहत) किया जा रहा है । जिसमें हृदय के विभिन्न प्रकार के छिद्रों का डिवाइस से बंद करना, बैलून द्वारा वाल्व की सिकुडन को ठीक करना एवं पेस मेकर लगाना जैसे प्रोसिजर तथा ओपन हार्ट सर्जरी शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें