हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अधारताल तालाब परिसर स्थित दक्षिणमुखी मनोकामना पूर्ति श्री हनुमान मंदिर व शनि देव मंदिर की दान पेटी को तोड़कर चोरों ने दानदाताओं द्वारा पेटी में डाले गए गुप्तदान की चोरी कर ली है। जिसका विरोध जय हो अधारताल विकास समिति के तमाम सदस्यों ने जताया है और इस कृत की भरसक निंदा की है।
इस संबंध में जय हो अधारताल समिति के संजय पाटकर, देवेंद्र जायसवाल, नरेंद श्रीवास, महेंद्र सेन, आशीष तिवारी, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा आदि ने बताया कि तालाब परिसर में इन दिनों असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगा है, जिन पर रोक लगाए जाने की मांग पूर्व में की जा चुकी है, लेकिन उनका जमावड़ा यहां से खत्म नहीं होता है, इसी वजह से चोरी की घटना घटित हुई है। इस संबंध में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जब वह रोजाना की तरह सुबह.सुबह मंदिर में पूजन करने पहुंचे तब उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात चोर के द्वारा मंदिर में लगी दान पेटी के पल्ले को तोड़कर उसमें दानदाताओं द्वारा डाले गए गुप्त दान की चोरी कर ली गई है, जिसकी शिकायत समिति द्वारा अधारताल थाने में की गई है, अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें