हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। भाई के साथ हुई मारपीट को लेकर चाकू से हमला कर हत्या करने वाला आरोपी युवक एवं साथी 17 वर्षिय अपचारी बालक 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाइना चाकू जप्त।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-1-रामकुमार अहिरवार पिता प्रकाश अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी नई बस्ती आईटीआई थाना माढ़ोताल
2- 17 वर्षिय अपचारी बालक
फरार आरोपी -सचिन झारिया पिता हल्ले झारिया उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती थाना माढ़ोताल
जप्ती - घटना में प्रयुक्त बटनदार चाईना चाकू
थाना माढोताल में दिनंाक 10-3-23 की रात लगभग 00-15 बजे शिवकुमार रैकवार उम्र 38 वर्ष निवासी बंुदेला बाबा के पास पुरानी बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पीओपी का काम करता है दिनंाक 9-3-23 की शाम लगभग 6-30 बजे वह गुटखा लेने श्रीराम डेरी के सामने दीक्षित कालोनी मोड़ पर आया था एवं श्रीराम डेरी के सामने दीक्षित कालोनी मोड़ पर मोहल्ले का रहने वाला सौरभ उर्फ नानची रैकवार एवं नई बस्ती के रहने वाले रामकुमार अहिरवार, सचिन झारिया , एवं एक 17 वर्षिय किशेार सौरभ उर्फ नानची रैकवार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थ्ेा तभी 17 वर्षिय किशेार एवं सचिन झारिया ने सौरभ उर्फ नानची के हाथ पकड़ लिये और रामकुमार अहिरवार ने चाकू से सौरभ उर्फ नानची की हत्या करने की नियत से हमलाकर पेट एवं दाहिनी जांघ में चोट पहुॅचा दी , उसने आवाज लगाई तो तीनों वहां से भाग गये, सौरभ उर्फ नानची बेहोश हो गया जिसे वह आटो में बैठाकर इलाज हेतु स्वास्तिक अस्पताल ले गया जहॉ से मैट्रो अस्पताल ले जाने को कहने पर मेट्रो अस्पताल ले गया जहां डाक्टर ने कहा कि हालत गम्भीर है मेडिकल कॉलेज ले जाओ तो वह सौरभ उर्फ नानची केा मेडिकल कॉलेज लेकर गया जहां डाक्टर ने चैक कर सौरभ उर्फ नानची उम्र 19 वर्ष केा मृत घोषित कर दिया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर 203/23 धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
दिनाँक 10/03/2023 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या के प्रकरण का आरोपी रामकुमार अहिरवार ग्रीनसिटी पुल के पास खड़ा है सूचना पर तत्काल ग्रीनसिटी पुल के पास दबिश दी गयी, जहॉ रामकुमार खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़कर थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो रामकुमार अहिरवार ने बताया कि उसके भाई अभिषेक अहिरवार के साथ सौरभ उर्फ नानची रैकवार ने दिनॉक 07/03/2023 को मारपीट किया था जिसके कारण उसने अपने साथी एक 17 वर्षिय किशोर एवं सचिन झारियां के साथ मिलकर सौरभ उर्फ नानची रैकवार को चाकू मारा था तथा उक्त चाकू को अपने घर में छिपा दिया था। आरोपी रामकुमार अहिरवार की निशादेही पर घर में छिपाकर रखा हुआ घटना में प्रयुक्त बटनदार चाईना चाकू जप्त करते हुये साथी 17 वर्षिय अपचारी बालक को अभिरक्षा मे लेते हुये फरार आरोपी सचिन झारिया की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका’- हत्या करने वाले आरोपी युवक एवं साथी 17 वर्षिय अपचारी बालक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, उप निरीक्षक आर पी अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र बड़गैया, सउनि दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप, महेन्द्र, शैलेष, आरक्षक शशिप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें