हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। सालीवाडा जबलपुर निवासी सीमा अग्रवाल साइकिल द्वारा संपूर्ण नर्मदा परिक्रमा हेतु मंगलवार 28 फरवरी 2023 को प्रातः 6:00 उमा घाट से प्रस्थान करेंगी ।
वह दूसरी बार साइकिल द्वारा मां नर्मदा की परिक्रमा करेंगी । इसके पूर्व वे जबलपुर से वाराणसी एवं कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल द्वारा कर चुकी है । इसके अतिरिक्त कई छोटी-छोटी यात्राएं भी साइकिल से कर चुकी है।
सशक्त महिला सशक्त समाज को उद्देश्य मानकर महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने संपूर्ण परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले ग्रामों में महिला जागरण का कार्य करते हुए वह परिक्रमा पूर्ण करेंगी । अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई । सीमा अग्रवाल ने कहा कि एक सशक्त महिला ही समाज को सशक्त बना सकती है । उन्होंने आव्हान किया कि जो महिला पुरुष परिक्रमा में उनके साथ चलना चाहते हैं वे भी चल सकते हैं।
इस अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल बब्बा जी ,सचिव रुपेश अग्रवाल, नर्मदा महर्षि के संस्थापक डॉ.सुधीर अग्रवाल ,ब्रजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल ,सुमित अग्रवाल ,गणेश अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, किशन ब्या, अजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल ,शीर्ष अग्रवाल उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें