हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो लगातार समाज के शोषित व पीडि़त वर्ग की मदद करने के लिए लगे रहते हैं और हर समय यह प्रयास करते हैं कि उनके कार्यों से समाज में कोई सकारात्मक संदेश जा सके। इसी के तहत समाजसेवी पंकज कुमार सिंघई व उनकी धर्मपत्नि शिपी सिंघई ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर बंसल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया और हर वर्ग को जागरूक करने का महान संदेश दिया।
इस संबंध में समाजसेवी पंकज सिंघई ने बताया कि वह थैलेसीमिया व रक्तदान जनजागरूकता के लिए काम करते हैं, जिसके माध्यम से पीडि़तों को वह ब्लड दिलवाने का काम किया करते हैं और इसी के तहत उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर स्वयं ओ पॉजिटिव ब्लड 42 वर्ष की आयु में 59 बार रक्तदान किया, तो वहीं उनकी धर्मपत्नि शिपी सिंघई ने 39 वर्ष की आयु में दूसरी बार अपना ओ पॉजिटिव ब्लड दान कर किसी पीडि़त का जीवन बचाने का महान काम किया। इस प्रकार से उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर यह महान काम करते हुए एक सकारात्मक संदेश दिया है। जिसके लिए समाज का हर वर्ग उनकी सराहना कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें