राजनीति चमकाने के चक्कर में पिस रहा बेचारा शहर का विकास, जनता के जन सेवक आरोप-प्रत्यारोप लगाकर कर रहे समय बर्बाद, महापौर, एमआईसी, नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद दल लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

राजनीति चमकाने के चक्कर में पिस रहा बेचारा शहर का विकास, जनता के जन सेवक आरोप-प्रत्यारोप लगाकर कर रहे समय बर्बाद, महापौर, एमआईसी, नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद दल लगा रहे एक-दूसरे पर आरोप

 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नगर निगम में इन दिनों महापौर से लेकर एमआईसी सदस्य, कांग्रेस और भाजपा के पार्षद सहित नेता प्रतिपक्ष सिर्फ जनता को दिखावे की राजनीति करते हुए नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए दिख रहे हैं। सोमवार को भाजपा पार्षद दल के नेतृत्व में महापौर व एमआईसी सदस्य और कांग्रेस पार्षदों पर शहर का विकास न करते हुए जनता के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया और महापौर के नाम मांग पत्र सौंपा गया।



तो वहीं महापौर व एमआईसी सदस्यों ने भाजपा पार्षद दल का धरना प्रदर्शन को देखते हुए आनन-फानन में प्रेसवार्ता बुलाई और शहर विकास में साथ न देने का आरोप भाजपा पार्षद दल पर लगा दिया। जिससे दोनों के आरोप-प्रत्यारोप में शहर का विकास गुम होता हुआ दिखाई दिया और दोनों दलों के नेता फिर चाहे वह महापौर से लेकर नेता प्रतिपक्ष व एमआईसी सदस्य व भाजपा पार्षद ही क्यों न हो, यह सभी सिर्फ अपनी-अपनी राजनीति चमकाने के लिए आंदोलन, प्रदर्शन और पत्रवार्ता कर अपनी राजनीति चमकाने का काम करते हुए नजर आए।



जानकारों की नगर निगम को लेकर यह है राय
--------------------
वहीं राजनीति के जानकारों का मानना है कि जब नगर में कांग्रेस की सरकार है तो वहीं प्रदेश से लेकर केन्द्र में भाजपा की सरकार है, इस प्रकार से दोनों पाटीं के जनप्रतिनिधियों को आपस में मिलकर शहर विकास की ओर अपना ध्यान फोकस करते हुए कार्य करना चाहिए, न कि आरोप व प्रत्यारोप लगाकर आंदोलन, प्रदर्शन व धरना और प्रेसवार्ता कर सिर्फ मीडिया में सुर्खिया बंटोरने के लिए राजनीति करना चाहिए, ऐसा करने से सभी के कार्यकाल में जो विकास कार्य होना चाहिए, वह सिर्फ इसी तरह की ओछी राजनीति में सिमटकर रह जाएगा और जनता को इनके कार्यकाल में विकास कार्यों से वंचित रहना पड़ जाएगा।




पत्रवार्ता में महापौर व एमआईसी सदस्यों और कांग्रेस पार्षदों ने लगाए यह आरोप
--------------------------------
:- 20 वर्षो में भाजपा ने जो नहीं किया कार्य, वह 6 माह में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कर दिखाया।
:- महापौर के कार्यों से बौखलाकर और कुंठा से ग्रसित होकर भाजपा पार्षद दल ने दिया निगम प्रांगण में धरना,जनता हुई परेशान।
:- शहर में जनाधार खो चुकी भाजपा महापौर पर अनर्गल और मिथ्या लगा रही है आरोप।
:- भाजपा पार्षद दल के सारे आरोप तथ्यहीन ही नहीं बल्की पूर्ण रूप से निराधार हैं।
:- नर्मदा शुद्धिकरण के लिए 17.50 करोड़ रूपये के टेण्डर जारीश् कार्य तेजगति से शुरू।
:- महापौर संस्कारधानी की जनता जनार्दन के लिए 16 घंटे लगातार कर रहे हैं काम, शहर में मार्च तक होगें 200 करोड़ रूपये के अद्योसंरचना एवं विकास के कार्य।
:- शहर में सफ ाई व्यवस्था पहले से काफ ी बेहतर।
:- पार्षदों को दिये 40.40 लाख रूपये के विकास कार्य कराने के पावर।
:- महापौर के द्वारा शहर में चौतरफ ा कराये जा रहे विकास कार्यो को देखकर भाजपा पार्षद दल में मची है खलबली।

भाजपा पार्षद दल ने धरना प्रदर्शन कर लगाए महापौर व एमआईसी पर यह आरोप
------------------------------------------
:- महापौर नर्मदा नदी में मिलने वाले नालों को नहीं रोक पाए और यहां तक की घाटों की धुलाई तक नहीं करवा पा रहे हैं।
:- रमनगर व ललपुर प्लांटों से घरों में आ रहा मटमैला पेजयल।
:- शहर की तमाम सड़कों की हालत खराब।
:- आवारा मवेशियों को पकडऩे दल गठित, लेकिन आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
:- शहर आवारा सुअरों के आंतक से परेशान।
:- नगर निगम में अधिकारियों व कर्मचारियों को नहीं मिल रहा पदोन्नति का लाभ।
:- नगर निगम में सैकड़ों लीज व फ्री होल्ड के प्रकरण लंबित।
:- गंजीपुरा की सड़क अतिक्रमण की गिरफ्त में।
:- वार्डों में लगाई गई एलईडी लाईट कुछ समय में ही हुई खराब।
:- शहर की सफाई व्यवस्था ठप्प।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad