हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।सामजिक समरसता एवँ एकता के उद्देश्य को लेकर गठित समरसता सेवा संगठन की कार्यकारिणी की प्रथम परिचयात्मक बैठक संत रविदास जयंती के अवसर पर राइट टाउन स्थित संगठन के कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री आंनद जी उपस्थित थे।
बैठक के पूर्व संगठन के सभी सदस्यों ने भारतमाता एवँ संत रविदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
समरसता सेवा संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति को बढ़ाने और सनातन परंपरा को लोगो के बीच ले जाने का कार्य सभी जाति वर्ग के महापुरुषों ने किया है किंतु कालान्तर मे किन्ही कारणों से या अज्ञानता को वजह से उन्हें किसी एक समाज विशेष तक सीमित कर दिया जबकि उन्होंने जो भी ज्ञान, उपदेश दिया वह सम्पूर्ण सनातन समाज को दिया था और उन सारे महापुरुषों का सभी जाति वर्गों में एक जैसा सम्मान मिले उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को सभी आत्मसात करे , इन्ही उद्देश्य को लेकर इस समरसता सेवा संगठन का निर्माण किया गया।
उन्होंने बताया समरसता सेवा संगठन की कार्यकारिणी के गठन के पश्चात आज संगठन की परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई संगठन के उद्देश्य एवँ आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
बैठक में संचालन समिति के हेमराज कनोजिया, धीरज अग्रवाल, अनिल सोनी, संतोष झारिया, राजेश ठाकुर, देशराज सिंह, सचिव उज्ववल पचौरी, उपाध्यक्ष राजीव राठौर, शिवरतन पटेल, राज भटनागर, सौरभ यादव, मनोज सराफ, सह सचिव महिपाल सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, रामेश्वर चौधरी, अमित जैन वासु, विवेक चौबे गुड्डू, रोमिल भारती, सनी रोहरा, बालकृष्ण पटेल, संदीप यादव, अभिषेक बासल के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें