मेरी आवाज ही मेरी पहचान है कार्यक्रम जबलपुर में, आप भी इस कार्यक्रम में शामिल होना न भूलिए - India2day news

Breaking News

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

मेरी आवाज ही मेरी पहचान है कार्यक्रम जबलपुर में, आप भी इस कार्यक्रम में शामिल होना न भूलिए



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।संस्कारधानी आर्टिस्ट आर्गनाईजेशन एवं राज ईवेंटस ग्रुप के द्वारा भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेश्कर की याद में प्रथम पुण्यतिथि पर स्वरांजली कार्यक्रम मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार 06 फरवरी 2023 सांय 6:30 बजे से मानस भवन प्रेक्षागृह राईट टाउन में आयोजित होगा। 





जिसमें सारेगामापा विनर, इंडियाज गॉट टैलेंट 1 रनअप और छोटी लता के नाम से पहचानी जाने वाली इशिता विश्वकर्मा सहित अन्य कलाकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा लता मंगेशकर को याद करने शहर के तमाम जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित अन्य सम्मानितजन शामिल होंगे। कार्यक्रम में सभी से उपस्थिति की अपील आयोजकगण ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad