जल संसाधन विभाग का इंस्ट्रूमेंटेशन से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

जल संसाधन विभाग का इंस्ट्रूमेंटेशन से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जबलपुर में आयोजित

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के अंतर्गत दिनांक 17 जनवरी, 2023 को जल संसाधन विभाग द्वारा CWPRS पुणे, भारत सरकार केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, जबलपुर में प्रारंभ हुआ।


यह प्रशिक्षण विषय Onsite training course on AWS, AWLR एवं Data logger पर केंद्रित है, जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर्स प्रशिक्षणार्थी के रूप में उपस्थित हुए हैं।


प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में रानी अवंती बाई सागर परियोजना नर्मदा घाटी विकास विभाग के मुख्य अभियंता श्री डी. एल. वर्मा उपस्थित रहे।



मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग द्वारा राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे RTDAS, AWS एवं DRG स्टेशन के संबंध में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्तागण यथा श्री संजय कुमार, उपसंचालक, नर्मदा पुरम, जल संसाधन विभाग, डॉ. अटकेकर वैज्ञानिक पुणे, डॉ. विजेंद्र बघेल, उपसंचालक (बोधी) जल संसाधन आंकड़ा एवं विश्लेषण केंद्र भोपाल, वैज्ञानिक श्री विनेश कट्टे CWPRS पुणे एवं डॉ. उज्जल चौधरी CWPRS पुणे ने इंस्ट्रूमेंटेशन से संबंधित विचार रखे।


इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्थापित किए जाने वाले इन उपकरणों से "बाढ़ एवं सूखा के समय Decision Support System तैयार करने में किस प्रकार मदद मिलेगी" विषय पर प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया।


स्थापित किए जाने वाले उपकरणों की महत्ता, ऑपरेशन, मेंटेनेंस इत्यादि के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिए गए।


प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस दिनांक 18/1/2023 को सभी प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षकों का समूह रानी अवंति बाई सागर परियोजना के बांध स्थल पर पहुंचा जहां स्थापित हुए RTDAS एवं SCARDA सिस्टम को प्रत्यक्ष दिखाते हुए ऑपरेटिंग व डाटा संधारण से संबंधित जानकारी सभी प्रशिक्षणार्थियों को दी गई।


इस फील्ड विजिट एवं प्रशिक्षण में रानी अवंति बाई सागर परियोजना के मुख्य अभियंता श्री डी.एल. वर्मा एवम श्री आर. के. गुप्ता, संचालक बोधी, जलसंसाधन भी उपस्थित रहे।


प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी व हाइड्रोमेट्रोलोजी के अनुविभागीय अधिकारी श्री सूरज सिंह कुशवाह ने बताया कि यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी रहा तथा दिनांक 19/1/2023 की शाम को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad