हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) जीवन दर्शन। इस भीषण सर्दी में भूल के भी बंद कमरे में अंगीठी जला के सोने की गलती न करें ।
सोते ही रह जाएंगे ।
बंद कमरे में अंगीठी जलाना क्यों होता है जानलेवा ?
Combustion यानि अग्नि प्रज्ज्वलित होने के लिये जो सबसे ज़रूरी चीज़ है वो है Oxygen .....
बिना Oxygen के आग नही जल सकती ।
इसीलिए आग बुझाने के लिये उसके ऊपर कम्बल डाल देते हैं , या बहुत सा झाग फेंक देते हैं ..... आग के ऊपर पड़ा ये आवरण Oxygen की supply काट देता है और आग तुरंत बुझ जाती है ।
बंद कमरे में जब आप अंगीठी जलाते हैं तो उसकी आग कमरे में मौजूद Oxygen को सोखती रहती है । इससे कमरे में मौजूद oxygen घटती जाती है । चूंकि कमरा बंद है इसलिये ताजी हवा की आपूर्ति नही होती और Oxygen कम होती चली जाती है ।
कम Oxygen में जब आग जलती है तो उससे CO2 के साथ जहरीली गैस Carbon Mono Oxide भी पैदा होती है ।
यही कार्बन मोनोऑक्साइड गैस ही जानलेवा होती है ।
यदि आपके कमरे में ऊपर की तरफ रोशनदान है , और वो खुला है तो कमरे की सारी जहरीली गैस उस झरोखे रोशनदान से बाहर निकल जाती है , और खतरा टल जाता है ।
इसीलिये अंग्रेजों के जमाने मे घरों में जो Fire place बनाई जाती थी उसकी चिमनी ऊपर छत पे खुलती थी और जहरीली गैस बाहर निकलती रहती थी ।
पुराने समय मे गांवों में लोग दिन रात अलाव तापते थे , कमरे में आग जलती छोड़ मजे से सोते थे , क्योंकि पुराने घरों की छत फूस खपरैल स्लेट की बनी होती थी और जहरीली गैस को निकलने की जगह मिलती थी ।
अभी कुछ हफ्ते पहले ही गुड़गांव का एक रईस , एक Night Club का मालिक तीन लड़कियों के साथ बन्द कमरे में आग जला के Happy बड्डे मना रहा था ...... सुबह चारों की मृतक देह कमरे में मिली ।
इसी तरह एक लड़का अपनी girl Friend के साथ Oyo Room में न जा कर अपने घर की Garage में ही shutter गिरा के उसके अंदर अपनी car start कर कार का AC चला के जिनगी की मौज ले रहा था ।
दोनों की मृतक देह सुबह उसी गाड़ी में मिली ।
कारण -- वही carbon मोनोऑक्साइड गैस ......
बंद garage में चलती कार के इंजन ने सारी oxygen चूस ली और फिर जहरीली गैस छोड़ने लगा ।
वो जहरीली गैस Air Conditioning vent से कार में प्रवेश कर गयी और दोनों प्रेमी कब बेहोश हुए मर गए उन्हें पता ही न चला ।
सुबह दोनों की नग्न मृत देह मिली ।
ये Basic ज्ञान है ।
आपकी जिंदगी आपके हाथ है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें