2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराया हुआ 1 लोडिग आटो एंव 3 मोटर सायकिले कीमती 3 लाख रूपये के जप्त
नाम पता गिरफ्तार आरोपी -
1. दिनेश लोधी पिता देवी सिंह लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी मेन बाजार लक्ष्मी डेयरी के बाजू मे थाना रांझी,
2. बाबू उर्फ नीरज लिलवानी पिता नारायण उर्फ नारूदास लिलवानी उम्र 23 वर्ष निवासी गोपाल होटल के पास घमापुर,
अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी तथा जप्ती-
01.) थाना गढ़ा के इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा 41(1-4)/379 भा.द.वि. तथा थाना गढ़ा के अपराध क्रमांक 49/23 धारा 379 भादवि में लोडिंग आटो क्र एमपी 20 एलए 6540
02.) थाना गढ़ा के अपराध क्रमांक 52/2023 धारा 379 भादवि में एक मोटर साईकल हीरो हाण्डा क्रमांक एपी 20 एमके 6041
03.) थाना भेड़ाघाट के अपराध क्रमांक 45/23 धारा 379 ता.हि. में हीरो एच एफ डीलक्स नंबर एमपी 20 एनबी 8438
04.) तथा थाना भेड़ाघाट के अपराध क्रमांक 41/23 धारा 379 ता.हि. में हीरो एच एफ डीलक्स नंबर एमपी 20 एनपी 9048
हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआें पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गढा श्री राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर थाना गढा एवं भेडाघाट क्षेत्र से चुराये हुये 4 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 3 लाख रूपये जप्त किये गये है।
थाना गढा में विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि दो लडके मदन महल दरगाह के सामने मैदान मे संदिग्ध हालत में खडे है सम्भवतः चोरी करने की नियत से खडे होना लग रहे है मुखबिर की सूचना पर मदन महल दरगाह के पास दबिश दी गयी, दो लडके मैदान मे खडे दिखे जो पुलिस की गाडी देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा , नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम दिनेश लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी मैन बाजार लक्ष्मी डेयरी के बाजू मे थाना रांझी एवं बाबू उर्फ नीरज लिलवानी उम्र 23 वर्ष निवासी गोपाल होटल के पास कांचघर थाना घमापुर बताये जिनसे सघन पूछताछ की तो 3 मोटर साईकल एवं एक लोडिंग आटो चोरी करना स्वीकार करते हुये दिनेश ने गढा क्षेत्र से चुराया हुआ एक लोडिंग आटो एवं एक मोटर सायकिल अपने घर के पीछे मैदान में तथा बाबू ने भेडाघाट क्षेत्र से चुराई हुई 2 मोटर सायकिले अपने घर में छिपाकर रखना स्वीकार किये।
आरोपियों की निशादेही पर दिनेश लोधी के घर के पीछे मैदान मे छिपाकर रखा लोडिंग आटो क्र एमपी 20 एलए 6540 एवं मोटर साईकल हीरो हाण्डा क्रमांक एपी 20 एमके 6041 तथा बाबू उर्फ नीरज लिलवानी के घर से हीरो एच एफ डीलक्स नंबर एमपी 20 एनबी 8438 एवं हीरो एच एफ डीलक्स नंबर एमपी 20 एनपी 9048 जप्त करते हुये दोनों आरोपियें के विरूद्ध 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये दोनो की थाना गढा एवं भेडाघाट में पंजीबद्ध अपराधों में गिरफ्तारी करते हुये दोनों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका:-- शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 4 वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी थाना गढ़ा श्री राकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक निर्भय सिंह, सहायक उप निरीक्षक हरगोविंद पटेल, आरक्षक सचिन, अश्विनी, नीकेश, नीरज की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें