जानिए आखिर किस वजह से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बच्चों ने कहा थैंक्यू मामा जी - India2day news

Breaking News

बुधवार, 25 जनवरी 2023

जानिए आखिर किस वजह से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बच्चों ने कहा थैंक्यू मामा जी

 बच्चों को स्वस्थ देखकर अकल्पनीय आनन्द हुआ : मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के लाभार्थी बच्चों से मुख्यमंत्री ने किया सम्वाद .

मानवीय कार्यक्रमों से जुड़ने किया आग्रह.

बच्चों ने कहा थैंक्यू मामाजी 

#JansamparkMP 

CM Madhya Pradesh 











हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हृदय रोग से लड़कर जीतने वाले बच्चों के चेहरे पर स्वास्थ्य की मुस्कान देखकर अकल्पनीय आनंद का अनुभव हो रहा है । श्री चौहान आज यहां जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा 

मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के सामने कुचैनी परिसर में  मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के लाभार्थी बच्चों से सम्वाद के कार्यक्रम को सम्बोधित रहे थे। 




     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में योगदान देने वाले जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सभी धन्यवाद के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि हम सभी को ऐसे मानवीय कार्यक्रमों से जुड़ना चाहिए। यही भगवान की असली पूजा है। 


        इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


मुख्यमंत्री ने पूछा, प्यारे बच्चों अब सब ठीक है :- 


मुख्यमंत्री श्री चौहान मंच से सीधे उन बच्चों के बीच पहुंच गए, जो मुख्यमंत्री बाल उपचार योजना के माध्यम से स्वस्थ हो चुके हैं । सीएम ने वहाँ मौजूद सभी बच्चों से पूछा कि बच्चों अब सब ठीक है, इलाज अच्छे से हुआ कि नहीं और अब कोई तकलीफ तो नहीं है। बच्चों ने एक स्वर में थैंक्यू मामा जी कहा । उन्होंने श्री चौहान को खुश होकर जवाब दिये और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। 

        ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत जबलपुर जिले में 

 2021 से अब तक जबलपुर  जिले में 199 बच्चों के हृदय का निःशुल्क उपचार हुआ है । वहीं मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में शासन की इस योजना के तहत जबलपुर संभाग के करीब 550 बच्चों का इलाज किया गया है। 


कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि,  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र जामदार, विधायक अजय विश्नोई, विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी, विधायक श्री सुशील तिवारी, विधायक श्री अशोक रोहाणी, विधायक श्री लखन घनघोरिया, विधायक श्री विनय सक्सेना, नगर निगम अध्यक्ष रिंकूज विज व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। 


मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों का किया सम्मान :-


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत बच्चों के इलाज में महती भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ के एल उमा महेश्वर, कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर सुदीप चौधरी, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील जैन एवं डॉक्टर राजीव बड़ेरिया शामिल रहे । कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सौरभ कुमार सुमन तथा समिति के उपाध्यक्ष मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के संचालक सौरभ बड़ेरिया ने स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad