जबलपुर में यहां पर होने वाला है यह आयोजन, आप भी इस आयोजन में हो शामिल, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

जबलपुर में यहां पर होने वाला है यह आयोजन, आप भी इस आयोजन में हो शामिल, देखिए यह खबर

 


।। करें रक्तदान, बचाएं पीड़ितों की जान, यही है सबसे महान काम।।

इस अवसर पर हमारा प्रयास है कि हम सब रक्तदान करके उनका जीवन बचाएं जो अस्पतालों में ब्लड न मिलने या फिर ब्लड की कमी की वजह से जिंदगी व मौत से जूझ रहें हैं। जिनकी जिंदगी आपके द्वारा किए जाने वाले रक्तदान से बच सकती है, तो आइए हम व आप सभी मिलकर इस नेक कार्य का हिस्सा बनते हैं और पीड़ितों की जिंदगी बचाते हैं।





निःशुल्क रक्तदान महादान शिविर की विस्तृत जानकारी


दिनांक :- 12 जनवरी 2023

दिन :- गुरुवार

समय:- प्रातः 12 बजे से

कार्यक्रम:- रक्तदान ।

स्थान :- वन्देमातरम चौक सिविक सेंटर जबलपुर मप्र।

आयोजक - आप और हम

8770869677, 8878796720, 8889549101, 9329108180


।। न माँ रोयेगी, न बच्चा तड़पेगा

जब हर कोई रक्तदान करने घर से निकलेगा।।


।। आओ हम सब मिलकर एक काम करें, हर एक जरूरतमंदों के नाम रक्तदान करें।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad