प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन संग्रह करने वाले व्यापारी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई,कार्रवाई के दौरान जप्त की गयी 33 बोरी प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन संग्रह करने वाले व्यापारी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई,कार्रवाई के दौरान जप्त की गयी 33 बोरी प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक




हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश/जबलपुर।संभाग क्रमांक 14 चेरीताल वार्ड के अंतर्गत नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आज संयुक्त रूप से मयूर प्लास्टिक के संचालक टीकम दास दुसिया के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रतिबंधात्मक अमानक प्रकार की पॉलीथिन संग्रह करने का बड़ा कारोबार मयूर प्लास्टिक के द्वारा किया जा रहा था, जिसकी खबर होने पर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई की जाकर 30 बोरी प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन एवं 3 बोरी सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गई, स्थल पर ही पंचनामा तैयार कर गोडाउन को सील किया गया और संचालिक के ऊपर 1 लाख रूपये का जुर्माने स्पॉट फ ाइन के रूप में वसूल किया गया।



 यह कार्रवाई आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गयी। कार्रवाई के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह व मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अर्जुन यादव ने बताया कि शहर में प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन क्रय, विक्रय, संग्रह एवं उपयोग करने वालो के विरूद्ध नगर निगम एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत् आज उक्त कार्रवाई की जाकर 30 बोरी प्रतिबंधात्मक पॉलीथिन एवं 3 बोर सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गयी और पॉलीथिन को कठौन्दा प्लांट में विनिष्टिकरण किया गया तथा पंचनामा तैयार कर प्रतिष्ठान (गोडाउन) को सील करने की कार्यवाही की गयी। अब इस प्रकार की कार्रवाई लगातार शहर भर में जारी रहेगी। कार्यवाही में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से खरे एवं आर.के. जैन, नगर निगम से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अर्जुन यादव, स्वच्छता निरीक्षक लीना पॉल, सुपवाईजर जितेंद्र मालिक, आशीष आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad