हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल एवं् नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री शंशाक (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व मे थाना गढ़ा की एक टीम गठित कर लगायी गयी।
दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सूपाताल तालाब के पास मुजावर मोहल्ले में बिना नंबर की लाल काले रंग की एच एफ डिलक्स मोटर सायकिल को बेचने की फिराक में खडा हुआ है सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर सूपाताल तालाब के पास मुजावर मोहल्ले में दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति लाल काले रंग की एच एफ डिलक्स मोटर सायकिल लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम इम्तियाज खान पिता जाकिर खान उम्र 32 वर्ष निवासी शाहीनाला बस्ती थाना तिलवारा बताया, जिससे उक्त मोटर सायकिल के दस्तावेज के सम्बंध मे पूछताछ की जो कोई भी दस्तावेज नही होना बताया ।
इम्तियाज खान को थाने लाकर सघन पूछताछ की तो उक्त मोटर सायकिल चोरी की होना बताते हुये और 2 मोटर सायकिल चुराकर अपने घर मे रखना बताया। आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर में दबिश दी जहॉ बिना नम्बर की एक एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल एवं 1 बिना नम्बर की पैशन मोटर सायकिल रखी मिली। साथ ही इम्तियाज खान के घर की तलाश लेने पर घर के कमरे में बिस्तर के नीचे कुछ गाडी के समान जिसमे एक हीरो कंपनी की मोटर साइकल की लाल काले रंग की पेट्रोल टंकी एवं हेड लाईट मास्क सहित, एक सफ़ेद रंग की एक्टिवा वाहन की बाड़ी , कुछ मोटर साइकल वायर, मोटर साइकल की चैन, मोटर साइकल की शॅाकप राड रखी मिली जिनके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आरोपी इम्तियाज ने उक्त गाड़ीयो के पार्ट्स को खुद का होना बताते हुये स्वयं लाकर रखना बताया किंतु उक्त सामान के कोई दस्तावेज पेश नहीं किये।
आरोपी इम्तियाज के कब्जे से 1 एव घर पर मिली दोनो मोटर सायकिल जिनमें रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं थे के इंजन एवं चेचिस नम्बर से सर्च करने पर एच.एफ डीलक्स वाहन क्र. एमपी 20 एनडी 7946 तथा नंबर पैशन प्रो क्रमंाक एमपी 20 एन.के. 7865 थाना गढा क्षेत्र से चोरी होना ज्ञात हुआ जिस पर थाना गढा में अप.क्र. 821/21 धारा 379 एवं अप.क्र. 855/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया, इसी प्रंकार एच एफ डीलक्स वाहन क्र एमपी 20 एन जे 5987 थाना गोरखपुर क्षेत्र से चोरी होना ज्ञात हुआ।
चुराई हुई तीनों मोटर सायकिलें एवं घर पर मिले वाहनों के पार्ट्स जप्त करते हुये थाना गढा में पंजीबद्ध अपराध क्रमंाक 821/21 एवं 855/22 धारा 379 भादवि में गिरफ्तारी शुमार करते हये आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।
*तरीका अपराध -* सूने स्थानों पर खडे वाहनो का हेण्डल लाँक तोड़कर वाहन चोरी करता है ।
थाना गढा पुलिस की कार्यवाही , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार*
*👉थाना गढा एवं गोरखपुर क्षेत्र से चुराई हुई 3 मोटर सायकिलें तथा वाहनों के पार्ट्स जप्त*
*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-* इम्तियाज खान पिता जाकिर खान उम्र 32 वर्ष निवासी. शाहीनाला बस्ती थाना तिलवारा
*जप्ती-* चुराई हुई 3 मोटर सायकिलें एवं एक हीरो कंपनी की मोटर साइकल की लाल काले रंग की पेट्रोल टंकी एवं हेड लाईट मास्क सहित, एक सफ़ेद रंग की एक्टिवा वाहन की बाडी , कुछ मोटर साइकल वायर, मोटर साइकल की चैन , मोटर साइकल की शाँकप राड जप्त।
*उल्लेखनीय भूमिका -* शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी थाना गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक कोमल सिंह बागरी , प्रशांत शुक्ला , आरक्षक सचिन मेहरा , अश्वनी द्विवेदी , अरुण की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें