हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना हनुमानताल की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनंाक 18-12-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भानतलैया सुलभ काम्पलेक्स के सामने विशाल रैकवार भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई भानतलैया सुलभ काम्पलेक्श के सामने मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल बताया जो 7 खाकी रंग के कार्टूनों में 350 पाव देशी शराब कीमती लगभग 24 हजार 500 रूपये की रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी विशाल रैकवार के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका-आरोपी कोे अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडने मे सहायक उप निरीक्षक के के दुबे, प्रधान आरक्षक चंद्रभान सिंह , आरक्षक समरेन्द्र, हरेन्द्र, जनार्दन की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें