हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। कार्यपालन यंत्री जल कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि ललपुर जल प्रदाय योजनांतर्गत 42/55 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र अंतर्गत फि ल्टर प्लांट में अतिआवश्यक संधारण का कार्य आज 14 दिसम्बर को किया जाना है, जिसके चलते उक्त संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियां क्रमश: हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ की तलैया, टाउन हॉल, बादशाह मंदिर, गुप्तेश्वर, पी.एस.एम., फ टाताल, नयागांव, ग्वारीघाट, भीमनगर, शारदा नगर, एस.बी.आई. कालोनी, चांदमारी तलैया, सिविल लाईन, दंगल मैदान, सिद्ध बाबा, मदार छल्ला, भोला नगर, करिया पॉथर, कटंगा एवं कुली हिल से सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह, Óअन्नूÓ, जलप्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य एकता गुप्ता, एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने खेद व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें