हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।हम हैं न फाउण्डेशन के द्वारा निरंतर देश व समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आकर कार्य करते हुए पीडि़त मानवता की सेवा की जा रही है, जिसके तहत हर वर्ग को मदद भी पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में हम हैं न फाउण्डेशन परिवार की सहयोगी व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मंजुलता अग्रवाल के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला पड़वार कला सूरतलाई में अध्ययन करने वाले दर्जनों बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिए स्वेटर वितरित की गई, ताकि यह बच्चें स्कूल में अध्ययन करने के लिए ठण्ड से स्वयं को बचाते हुए स्वेटर पहनकर आएं।
इस संबंध में हम हैं न फाउण्डेशन की वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मंजुलता अग्रवाल ने बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ कि शासकीय प्राथमिक शाला पड़वार कला में अध्ययन करने वाले बच्चें बिना स्वेटर के ही ठण्ड में स्कूल जाने को मजबूर है, जिनके परिजन निर्धन होने के कारण उनके लिए स्वेटर नहीं खरीद पा रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने जानकारी मिलते ही तत्काल में इन बच्चों को स्कूल में पहुंचकर स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान हम हैं न फाउण्डेशन के आशीष विश्वकर्मा, शरद विश्वकर्मा, शिक्षक संजय चौबे, रत्नेश राय, प्रशस्त्र आयुष विश्वकर्मा, नीतेश बर्मन, डॉ सुमित पासी, हर्षित शुक्ला, स्कूल की शिक्षका नीलम प्यासी आदि मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें