जबलपुर के इस क्षेत्र में हुई हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, इस वजह से कर दी गई हत्या, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

जबलपुर के इस क्षेत्र में हुई हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, इस वजह से कर दी गई हत्या, देखिए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।थाना गोहलपुर में दिनांक 15-12-22 की रात गुप्ता मोहल्ला  जाग्रतिनगर  में झगड़ा होने की सूचना  पर   थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ  प्रदीप रजक  उम्र  32  वर्ष  निवासी न्यू  कुदवारी  मम पानी  पाउच  फैक्ट्री  के  पीछे गोहलपुर ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट  में ड्रायवरी करता है उसके छोटे भाई राहुल रजक का पिछले वर्ष एक्सीडेण्ट हुआ  था  तब से राहुल घर में ही  रहता था, कोई काम  धंधा  नहीं करता था  दिनंाक  15-12-22 को  उसने उसके भाई राहुल केा रात लगभग  12  बजे  फोन लगाया तो राहुल  ने फोन नहीं उठाया,   कुछ समय  बाद  उसके दोस्त  आकाश रैकवार  ने धर  आकर बताया कि रात लगभग 11-30  बजे  तुम्हारे  भाई राहुल  का  गुप्ता  मोहल्ला  जागृतिनगर  में  झगड़ा हेा गया है जानकारी लगने पर वह जागृतिनगर पहुंचा तो देखा उसका भाई राहुल  रोड पर पड़ा  था  राहुल  के सिर में गम्भीर चोट थी कुछ  बोल नहंीं रहा था  राहुल की मृत्यु  हो गयी थी किसी  अज्ञात व्यक्ति ने हथियार से हमलाकर सिर  में चोट पहुॅचाकर उसके  भाई राहुल रजक उम्र 25 वर्ष की हत्या कर दी है।




घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल मौके पर पहुंचे।

         

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. डॉ. नीता जैन की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये  अज्ञात आरोपी के  धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

            

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा पतासाजी करते हुये आरोपी की शीघ्र  गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक  गोहलपुर श्री अखिलेश गौर  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

           

गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक राहुल रजक का  आकाश रजक से घटना के कुछ देर पहले ही वाद विवाद हुआ था, यह जानकारी लगते ही आकाश रजक उम्र 22 वर्ष निवासी जागृति नगर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी तो पाया गया कि दिनॉक 11-12-2022 को आकाश रजक के दोस्त का मृतक राहुल रजक के दोस्त से वाद विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट आकाश रजक के दोस्त ने की थी, रिपोर्ट करने की बात को लेकर राहुल रजक ने आकाश रजक को बुलवाया और यह कहते हुये कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरे दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट कराने की और मारने दौडा  तो आकाश रजक भाग कर एक घर मे घुस गया और वही से अपने भाई विकास रजक  को विवाद होने की जानकारी बतायी तो विकास रजक अपने एक 16 वर्षिय दोस्त को लेकर पहुंचा, उसी समय जिस घर में भागकर आकाश रजक घुसा था वहॉ से कुल्हाड़ी लेकर निकला और राहुल रजक पर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर राहुल को चोट पहुंचा दी, विकास रजक एवं 16 वर्षिय किशोर ने ईट फंेककर एवं बेस बॉल के डण्डे से राहुल रजक के साथ मारपीट करते हुये तीनों भाग गये। आकाश रजक के भाई विकास रजक उम्र 18 वर्ष एवं 16 वर्षिय किशोर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी बेस बॉल का डण्डा एवं घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जप्त किये जा रहे है।  तीनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर  दिनॉक 17-12-22 को   मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।


उल्लेखनीय भूमिका- अंधी हत्या का खुलासा कर  2 आरोपी भाईयो  एवं 16 वर्षिय किशोर  को 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित मिश्रा, लवकुश साकेत, सहायक उप निरीक्षक मान सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र ंिसह, आशीष असाटी, धर्माजी पवार, राजा भैया, सुरेश मिश्रा, सादिक  अली, आरक्षक हुलेश, दिलीप, धीरेन्द्र, विनय एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad