दिनॉक 7-11-2022 को नितिन गड़करी केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन भारत सरकार एवं शिवराज सिंह चौहान मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन के प्रस्तावित जबलपुर आगमन पर यातायात व्यवस्था
दिनॉक 7-11-2022 को नितिन गड़करी केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण, भारत सरकार एवं श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन का जबलपुर आगमन एवं कार्यक्रम प्रस्तावित है। कानून एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए व्हीआईपी के आगमन/विभिन्न कार्यक्रम दौरान प्रातः 09ः00 बजे से व्हीआईपी के प्रस्थान तक यातायात डायवर्सन/पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-
मार्ग व्यवस्था-01. कोबरा मैदान हेलीपेड से वेटनरी कॉलेज ग्राउण्ड कार्यक्रम स्थल तक-
डायवर्सन व्यवस्था-उपरोक्त मार्ग पर व्हीआईपी आगमन दौरान सब पॉवर हाउस, रिज रोड गेट, दैनिक भास्कर क्रासिंग, सेंट थामस चौक, मरियम चौक, एम्पायर तिराहा, कैरब्ज तिराहा, पेन्टीनाका चौक से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
कार्यक्रम दौरान निम्नलिखित मार्गो में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा-
1- मरियम चौक से वेटनरी कॉलेज की ओर
2- एम्पायर से वेटनरी कॉलेज की ओर।
3- कैरब्ज से एम्पायर तिराहे की ओर।
वेटनरी कार्यक्रम पार्किंग व्यवस्था-
1- नर्मदा क्लब मैदान पार्किंग 2-गैरीसन ग्राउण्ड 3-बर्न कम्पनी मैदान
मार्ग व्यवस्था-02. वेटनरी कॉलेज ग्राउण्ड से सत्य अशोका होटल राइट टाउन कार्यक्रम स्थल तक-
डायवर्सन व्यवस्था-उपरोक्त मार्ग पर व्हीआईपी आगमन दौरान कैरब्ज तिराहा, सृजन चौक, पुल नम्बर 02, होई कोर्ट चौक, नागरथ चौक, घंटाघर, इंकमटैक्स चौक, डा. बटालिया क्रासिंग, रसल तिराहा, ,बस स्टेण्ड तिराहा, खंडेलवाल क्रासिंग, भाटिया टायर, सुखेजा टॉवर, दुबे लॉज क्रांिसग, सत्कार होटल क्रासिंग,गौमाता चौक ,एमएलबी चौक ,लोहिया पुल से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
मार्ग व्यवस्था- 03.सत्य अशोका होटल राइट टाउन से मदनमहल एलआईसी फ्लाई ओव्हर कार्यक्रम स्थल तक-
डायवर्सन व्यवस्था-उपरोक्त मार्ग पर व्हीआईपी आगमन दौरान गौमाता चौक, एमएलबी चौक, सत्कार होटल क्रासिंग, भाटिया टायर, तीन पत्ती चौक, पुराना बस स्टेण्ड तिराहा, सेंट नार्वट स्कूल तिराहा,ब्लूम चौक, होम साइंस कॉलेज,छोटी लाईन फाटक, कपूर क्रासिंग, बंदरिया तिराहा,कृपाल चौक, मदन महल स्टेशन, शारदा चौक से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
मार्ग व्यवस्था 04- मदनमहल एलआईसी फ्लाई ओव्हर से मानस भवन राइट टाउन कार्यक्रम स्थल तक-
डायवर्सन व्यवस्था- उपरोक्त मार्ग पर व्हीआईपी आगमन दौरान शारदा चौक, मदनमहल स्टेशन, कृपाल चौक, बंदरिया तिराहा,छोटी लाईन फाटक, कपूर क्रासिंग, ब्लूम चौक, होम साइंस कॉलेज, सेंट नार्वट तिराहा, पुराना बस स्टेण्ड,तीन पत्ती, सत्कार होटल क्रासिंग, एमएलबी चौक, गौमाता चौक से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
मानस भवन पार्किंग व्यवस्थाः-
1-एमएलबी स्कूल खेल मैदान, 2-एमएलबी स्कूल परिसर 3-एमएलबी चौक से पंकज पैलेस तक रोड के दोनो ओर,4-मानस भवन चौक से सत्कार होटल तक, 5-मेट्रो बस डिपो पुराना बस स्टेण्ड,
मार्ग व्यवस्था 05- मानस भवन राइट टाउन से डुमना विमानतल तक-
डायवर्सन व्यवस्था- गौमाता चौक, एमएलबी चौक, भाटिया टायर, तीन पत्ती चौक, रसल तिराहा, घण्टाघर तिराहा, इन्कमटैक्स चौक, नागरथ चौक, हाईकोर्ट चौक, पुल नम्बर 02, कैरब्ज तिराहा, सृजन चौक, मरियम चौक, रिज रोड गेट, सब पॉवर हाउस, आरडीव्हीव्ही, नेहरा कम्पनी, सुअर कोल से सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन किया जावेगा।
संस्कारधानी वासियों से अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से बनाने के लिए व्हीआईपी के आगमन से प्रस्थान के समय तक वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें