हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर अंतर्गत आने वाले विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे नाले नालियों के पानी रोकने के लिए शासन स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई है, अब जल्द ही सीवर का प्रोजेक्ट कंप्लीट होते ही नर्मदा नदी में मिलने वाले नाले नालियों का गंदा पानी नर्मदा नदी में मिलना बंद हो जाएगा, जिससे प्लांट के माध्यम से उस गंदे नाले नालियों के पानी को फिल्टर करके उसे अन्य उपयोग में लाया जाएगा, इसमें नर्मदा नदी से लगे तमाम घरों, रेस्टोरेंट, होटलों आदि का पानी सीधे सीवर के माध्यम से प्लांट में जाएगा, जिसका फिल्टर करने के उपरांत उसे अन्य उपयोग में लाया जा सकेगा।
इस संबंध में नगर परिषद भेड़ाघाट के सीएमओ विक्रम सिंह झारिया वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीवर प्रोजेक्ट के तहत भेड़ाघाट के 5 सैंटरो में एसटीपी प्लांट का निर्माण होगा, जिसमें पंचवटी, भड़पुरा सहित ऐसे अन्य स्थान चयनित किए गए हैं और प्लांट के माध्यम से गंदे नाले नालियों का पानी फिल्टर हो सकेगा जिससे नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा, गौरतलब है कि नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे नाले नालियों को रोकने के लिए विभिन्न संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है और इसके लिए विभिन्न प्रकार से जन जागरण का भी कार्य किया जा रहा है, ताकि किसी न किसी माध्यम से नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके, वही साधु संत, महात्माओं द्वारा भी नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अपनी विभिन्न धर्म सभाओं में आम जन मानस को जागरूक करने की दिशा में भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, अब देखना यह होगा कि इन सभी प्रयासों व सब के संयुक्त कार्यों से आखिर कब नर्मदा नदी में मिलने वाले नाले बंद हो पाएंगे, देखे हमारा इंडिया न्यूज़ से वीरेंद्र शर्मा की यह रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें