हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर। सनातन धर्म के चार प्रमुख पीठों में से दो पीठ श्री द्वारका शारदा के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज एवं श्री ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का प्रथम जबलपुर नगर आगमन 6 नवम्बर दिन रविवार को हो रहा है, इस उपलक्ष्य में सर्वप्रथम दमोहनाका चौक से एक विशाल शोभायात्रा दोपहर 1 बजे से दमोहनाका चौक से प्रारंभ होकर छोटा फ ुहारा, मिलौनीगंज चौक, कोतवाली, बड़ा फु हारा, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक होते हुये शहीद स्मारक, गोल बाजार पहुंचेगी। तदुपरांत दोपहर 04 से 06 बजे शहीद स्मारक, गोल बाजार में एक विशाल अभिनंदन समारोह एवं धर्मसभा का आयोजन होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रम्हचारी चैतन्यानंद ने जानकारी देते हुये कहा कि शोभायात्रा मार्ग पर विभिन्न संगठनों द्वारा लगभग 50 स्वागत मंच लगाये जा रहे हैं, जिसमें संगठन के लोग पुष्पवर्षा व आरती करके शंकराचार्यों का अभिनंदन करेंगे। शोभायात्रा में नगर के समस्त संत समाज बग्घियों में बैठकर शोभायात्रा की अगुवाई करेंगें। शोभायात्रा में 101 महिलायें कलश रखकर आगे.आगे चलेंगी, शंख ध्वनि के साथ बटुक व पंडितजन स्वस्ति वाचन करते हुये चलेंगेंए साथ ही भजन मंडलियां, अखाड़ा, शेर नृत्य तथा बैण्ड बाजों की धुनों के साथ संपूर्ण मार्ग में पुष्पवर्षा होते हुये शोभायात्रा निकलेगी ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रम्हचारी चैतन्यानंद ने जानकारी देते हुये कहा कि शोभायात्रा मार्ग पर विभिन्न संगठनों द्वारा लगभग 50 स्वागत मंच लगाये जा रहे हैं, जिसमें संगठन के लोग पुष्पवर्षा व आरती करके शंकराचार्यों का अभिनंदन करेंगे। शोभायात्रा में नगर के समस्त संत समाज बग्घियों में बैठकर शोभायात्रा की अगुवाई करेंगें। शोभायात्रा में 101 महिलायें कलश रखकर आगे.आगे चलेंगी, शंख ध्वनि के साथ बटुक व पंडितजन स्वस्ति वाचन करते हुये चलेंगेंए साथ ही भजन मंडलियां, अखाड़ा, शेर नृत्य तथा बैण्ड बाजों की धुनों के साथ संपूर्ण मार्ग में पुष्पवर्षा होते हुये शोभायात्रा निकलेगी ।
विभिन्न संगठनों के माध्यम से होगा स्वागत
------------------------------
शोभायात्रा का समापन शहीद स्मारक, गोल बाजार में होगा। जिसके उपरांत एक विशाल अभिनंदन समारोह आयोजित होगा। जिसमें नगर के समस्त सामाजिक संस्थायें जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन, द्वय शंकराचार्यों का अभिनंदन करेंगें। अभिनंदन के उपरांत एक विशाल महाधर्मसभा आयोजित होगी, जिसमें उपस्थित संतजनों प्रमुख रूप से शंकराचार्यों के निज सचिव ब्रम्हचारी स्वामी सुबुद्धानंद महाराज, स्वामी कालिकानंद महाराज, स्वामी इंदु भवानंद महाराज, स्वामी गिरिशानंद महाराज, स्वामी नृसिंह दास महाराज, स्वामी राघव देवाचार्य महाराज, स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज, स्वामी मुकुन्द दास महाराज, स्वामी पगलानंद महाराज, स्वामी रामदास महाराज के द्वारा धर्मसभा संबोधित की जायेगी। तदुपरांत पूज्य शंकराचार्यों के प्रवचन होंगें। अभिनंदन समारोह स्थल पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया है, जिसमें समस्त श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगें।
कार्यक्रम में की गई उपस्थिति की अपील
-----------------------
कार्यक्रम में विशेष रूप से केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसदगण विवेक कृष्ण तन्खा, राकेश सिंह, सुमित्रा बाल्मीक, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, विधायकगण नर्मदा प्रजापति, तरूण भनोत, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, इंदु तिवारी, अजय विश्नोई, संजय यादव, नंदिनी मरावी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहेंगें। आयोजन समिति के ब्रम्हचारी चैतन्यानंद, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक विनय सक्सेना, पं वासुदेव शास्त्री, भारत सिंह यादव, मधु यादव, नीलेश अवस्थी, अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, अधिवक्ता ब्रजेश दुबे, शरद अग्रवाल, अनिल तिवारी, मनोज सेन ने इस पावन कार्यक्रम में समस्त शहरवासियों को आमंत्रित करते हुये उपस्थिति की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें