हज़रत निज़ामुद्दीन गोंडवाना ट्रेन से निकला धुंआ ही धुंआ, यात्रियों में हड़कंप की स्थिति, देखिए यह वीडियो व खबर - India2day news

Breaking News

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

हज़रत निज़ामुद्दीन गोंडवाना ट्रेन से निकला धुंआ ही धुंआ, यात्रियों में हड़कंप की स्थिति, देखिए यह वीडियो व खबर

हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश/कटनी। जबलपुर से दिल्ली चलने वाली हज़रत निज़ामुद्दीन गोंडवाना ट्रेन के बी सिक्स डिब्बे में अचानक से ब्रेक शू चिपक जाने या अत्यधिक गरम हो जाने की वजह से आग लगने जैसे घटना घटित हुई है, जिससे वहां पर धुंआ ही धुंआ निकलने लगा, जिसके बाद घटनास्थल में हड़कंप मच गया और कुछ यात्री अपने अपने सामान को लेकर उस डिब्बे से नीचे उतरने का प्रयास करने लगे और घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, हालाकि रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा आग को काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किए गए, जिसके बाद अग्निशमन यात्रों के माध्यम से आग को बुझा दिया गया, इस वजह से करीब 40 मिनिट ट्रेन संबंधित स्थल पर रुकी रही, जिसके बाद जरूरी सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया,  इस घटना से किसी भी प्रकार से कोई जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है, यह घटना कटनी के मुड़वारा स्टेशन के समीप की बताई गई है, देखते रहिए हमारा इंडिया न्यूज चैनल ।





 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad