इस वजह से त्यौहार में शहर के नागरिकों को नहीं मिला पानी, फिर जानिए महापौर ने क्या कहा, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

इस वजह से त्यौहार में शहर के नागरिकों को नहीं मिला पानी, फिर जानिए महापौर ने क्या कहा, देखिए यह खबर



हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश/जबलपुर| बिजली आपूर्ति बार बार बंद होने के कारण ठीक ढंग से नगर निगम की टंकियां नहीं भर पा रही है जिसके कारण आज भी टंकियां नहीं भरी गई, और शाम जलापूर्ति प्रभावित रही। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन में चार घंटे तक विधुत बाधित रही जिसके कारण उच्च स्तरीय पानी की टंकियों को भरने में कठिनाई हुई और आंशिक रूप शाम को शहर में जलापूर्ति ठीक से नहीं हो पाई। शहर के अनेक क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई प्रभावित हुई, आज मंगलवार दिनांक 4 अक्टूबर 2022 को ललपुर एवं रामनगरा फिल्टर प्लांट की बिजली सप्लाई दिन से ही बंद थी जिसके कारण शाम को जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। नगर निगम के जल विभाग के अनुसार बार-बार विद्युत व्यवधान होने से प्लांट का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ रमनगरा में 4 घंटे बिजली बंद थी बिजली की पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण रमनगरा एवं ललपुर फिल्टर प्लांट से टंकियों को भरा नहीं जा सका अतः शाम की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। 

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के निर्देशानुसार टैंकरों के माध्यम से प्रभावित वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad