यह आदमी था, दुनिया का सबसे गंदा आदमी, अब उसके साथ हो गया यह, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

यह आदमी था, दुनिया का सबसे गंदा आदमी, अब उसके साथ हो गया यह, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) देश दुनिया।ईरान का एक व्यक्ति जो 50 सालों से नहीं नहाया था, उसकी अब मौत हो गई है. ईरान के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि कई दशकों से नहीं नहाने वाले दुनिया के सबसे गंदे आदमी की मौत हो गई है. दुनिया के सबसे गंदे आदमी का नाम से मशहूर इस ईरानी व्यक्ति की 94 वर्ष की उम्र में मौत हुई. दुनिया के सबसे गंदे आदमी का नाम अमौ हाजी था, जिसने आधी सदी से भी ज्यादा समय से नहीं नहाया था. अमौ हाजी को नहाना-धोना पसंद नहीं था, वह अविवाहित था।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad