जबलपुर के इस क्षेत्र में होगा रावण का वध, वध उपरांत होगी आतिशबाजी, पढ़िए यह खबर - India2day news

Breaking News

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

जबलपुर के इस क्षेत्र में होगा रावण का वध, वध उपरांत होगी आतिशबाजी, पढ़िए यह खबर



                      हमारा इंडिया न्यूज़(हर पल हर खबर)मध्यप्रदेश/जबलपुर।  श्री सनातन धर्म सभा व श्री राधा कृष्ण मंदिर रांझी के इस आयोजन के संयोजक अनुराग तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 70 वर्षों से लगातार प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है । यात्रा के समापन पर, श्री राम व रावण का युद्ध आयोजित होता है, रावण वध के उपरांत भव्य आतिशबाजी के मध्य रावण दहन किया जाता रहा है । 

               कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक व सभा के प्रधानसचिव पंडित हरि ओम मिश्र ने बताया कि, इस वर्ष सनातन धर्म सभा के इस भव्य धार्मिक आयोजन के सत्तर वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रांझी में 3 अक्टूबर , 4 अक्टूबर व 5 अक्टूबर 2022 को रांझी दशहरा मेला का आयोजन किया जा रहा है। विजय दशमी के पावन पर्व पर सनातन धर्म सभा के द्वारा दशहरा मेला का शुभारंभ महाष्टमी के दिन दिनांक 3 अक्टूबर 2022 , को शाम में 7.00 बजे से प्रभु श्री राम जी के दरबार का पूजन अर्चन कर के जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज होस्टल नम्बर 2 मैदान रांझी में किया जा रहा है ।


                  कार्यक्रम के संरक्षक एडवोकेट उमेश पांडेय, राजेश मिश्रा व अनिल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष प्रभु श्री राम व समूचा राम दरबार संस्कारधानी की जनता को बाल स्वरूप में दर्शन देंगे। मेला स्थल पर विशेष तौर पर डिजिटल रामलीला का मंचन किया जावेगा । उसके उपरांत कार्यक्रम में संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जावेंगी उसके उपरांत भव्य आतिशबाजी की जावेगी ।  आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकित पटेल ने बताया कि श्री राधा कृष्ण मंदिर रांझी के प्रांगण से दिनाँक 5 अक्टूबर 2022 को दोपहर 3 .00 बजे परम सम्माननीय सन्त जनों के अगुवाई में, रांझी के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रभु श्री राम जी की शोभा यात्रा निकलेगी जो रांझी के मुख्य मार्गों से होते हुए , जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज होस्टल नम्बर 1 मैदान पहुचेगी । मैदान पर श्री राम जी व रावण का युद्ध होगा , रावण वध के उपरांत मेघनाथ , कुम्भकर्ण के 30 फ़ीट के व रावण के 40 फ़ीट के पुतले का दहन किया जावेगा । समिति के पुष्पराज पांडे , अखिल तिवारी , अशुतोष वत्स , हरीश अहिरवार ,वैभव पांडेय , रूपेश सिंह , असीम दुबे , जग्गू विश्वकर्मा , संतोष तिवारी , निशांत भसीन ,उदित पिल्लई , निकेश मिश्र , आलोक भट्ट , नारायण गुप्ता , आशीष पांडेय ,अमन भल्ला , राकेश झारिया , देवा झारिया ,बलबीर भाई , आशीष दत्त ,नितिन डेविड,रवि राय , कृष्ण कांत दुबे , आशीष , ने सभी श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad