बड़ी खबर: हेलमेट पहनने को लेकर कलेक्टर ने जारी किया यह निर्देश, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

बड़ी खबर: हेलमेट पहनने को लेकर कलेक्टर ने जारी किया यह निर्देश, देखिए यह खबर



सभी
शासकीय व अशासकीय कर्मियों को दो पहिया चालन के दौरान हेलमेट लगाना अनिवार्य



कलेक्टर
ने सभी विभाग प्रमुखों को दिया निर्देश






कलेक्टर
डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी विभागों के जिला प्रमुखों को
निर्देश दिये हैं कि वे अपने
कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों को दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट
अनिवार्य रूप से लगाने निर्देशित करें। 



कलेक्टर
ने जारी पत्र में कहा है कि हेलमेट धारण नहीं करने वाले शासकीय कर्मी को कार्यालय
में प्रवेश नहीं दिया जाये। इसके लिए संबंधित कर्मियों को सख्त निर्देश दिए जायें
और हेलमेट लगाने की अनिवार्यता एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यालय परिसर में बैनर
और फ्लेक्स भी लगाये जायें।




      विदित हो कि हाल ही में उच्च न्यायालय
द्वारा दो पहिया वाहन सवारों को (पीलीयन राईडर सहित) सख्ती से हेलमेट धारण करने
संबंधी दिये गये निर्देश के अनुसार अब सभी अशासकीय व अर्धशासकीय एवं प्रायवेट
कार्यालय में सभी कर्मचारियों को दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाना
अनिवार्य है। उच्च न्यायालय के इस आदेश के परिपालन में कलेक्टर ने सभी विभागों के
कर्मियों को दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट धारण करने निर्देशित किया है।






 



 



 



 



 



 



 



 



 



 



 



 



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad