शहर के इस क्षेत्र से पकड़े गए बदमाश, मिली उनके पास से पिस्तौल, कारतूस और भी कई औजार - India2day news

Breaking News

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

शहर के इस क्षेत्र से पकड़े गए बदमाश, मिली उनके पास से पिस्तौल, कारतूस और भी कई औजार

    

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को गुण्डे बदमाशों एवं आसामजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।



     




  

थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश तिवारी ने बताया कि दिनंाक 13-10-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा चौक के पास इंजीनियर कैफे के सामने ग्राउण्ड में खड़ा एक लड़का अपनी कमर में   हथियार छिपाकर खोस कर रखा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई , इंजीनियर कैफे के सामने मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का खड़ा दिखा  जो पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम हिमांचल उर्फ ईलू तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी लाल बिल्डिंग के पीछे संजीवनीनगर  बताया, जो तलाशी लेने पर कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे  तथा पेंट की जेब में 6 कारतूस रखे मिला। आरोपी हिमांचल तिवारी उर्फ ईलू तिवारी   से देशी 1 पिस्टल एवं 6 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।         

इसी प्रकार पुनः सूचना प्राप्त हुई की इंजीनियर कैफे मैदान में एक युवक बटनदार चाकू रखे हुये खड़ा है सूचना पर तत्काल दबिश दी जहॉ खडा मुखबिर के बताये हुलिये का युवक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने  नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश उर्फ मुक्कू पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी लेबर चौक, थाना मदन महल बताया जो  तलाशी लेने पर अपनी पेंट की  जेब में एक बटनदार चाईना चाकू रखे मिला  जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

                

उल्लेखनीय है  पकडे गये दोनों आरोपी अपराध प्रवृत्ति के हैं, दोनो आरोपियो के विरूद्ध  थाना गढा व थाना तिलवारा में  पूर्व से अपराध पंजीबध्द है ।

उल्लेखनीय भूमिका -   आरोपियेां को पिस्टल एवं चाकू के साथ रंगे हाथ पकडने मे प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम आरक्षक  सचिन मेहरा, अश्विनी द्विवेदी, पुष्पराज जाट,  राहुल सनोडिया, राजेश्वर मिश्रा,   आशीष प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad