बड़ी खबर: पूरे भारत में आज इस वजह से दीपावली की धूम, छोटी दीपावली में हो गई बड़ी दीवाली, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

रविवार, 23 अक्टूबर 2022

बड़ी खबर: पूरे भारत में आज इस वजह से दीपावली की धूम, छोटी दीपावली में हो गई बड़ी दीवाली, देखिए यह खबर

 टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज किया है. विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को रोमांचक जीत दिलाई. पिछले साल वर्ल्ड कप में भारत को हार मिली थी.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें क्यों नंबर-1 बल्लेबाज कहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के (T20 World Cup 2022) अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया. 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 31 रन पर 4 बड़े विकेट खो दिए थे. इसके बाद कोहली और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इसी के साथ टीम ने पिछले साल वर्ल्ड कप में 10 विकेट से मिली हार का बदला भी ले लिया है. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतक जड़ा. कोहली ने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए. 6 चौका और 4 छक्का जड़ा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. दूसरे ओवर में केएल राहुल 8 गेंद पर 4 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद हारिस रऊफ ने भारत काे 2 बड़े झटके दिए. रोहित 7 गेंद पर 4 रन बनाकर स्लिप पर पकड़े गए. वहीं सूर्यकुमार यादव 10 गेंद पर 15 रन बनाकर विकेटकीपर रिजवान को कैच दे बैठे. इसके बाद उतरे अक्षर पटेल 3 गेंद पर 2 रन बनाकर रन आउट हुए. हालांकि उनके विकेट पर विवाद रहा.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad