बड़ी खबर: मुख्यमंत्री के निर्देश पर जबलपुर में हुई नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही, यहां पर पकड़ा गया भारी मात्रा में नशे का अवैध समान, देखिए यह खबर - India2day news

Breaking News

शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री के निर्देश पर जबलपुर में हुई नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही, यहां पर पकड़ा गया भारी मात्रा में नशे का अवैध समान, देखिए यह खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।   



    

मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।            

आदेश के परिपालन में दिनॉक 28-10-22 के सुबह 6 बजे से आज दिनॉक 29-10-2022 को सुबह 6 बजे तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुये अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर 105 लीटर कच्ची तथा 182 पाव देशी/अंग्रेजी शराब  एवं 41 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये तथा 525 लीटर लाहन एवं भट्टियों को नष्ट किया गया।           

थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनंाक 28-10-22 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बापूनगर टूटी दीवाल के पास बाबू उर्फ दीपक सोनकर अपने पास नशे के इंजेक्शन रखकर नशा करने वालों को 200-200 रूपये में सेट बनाकर बेच रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां  दीपक उर्फ बाबू सोनकर खडा मिला जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो अपने शर्ट के अंदर एक काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी  में फैनेरमाईन मैलेट, इंजेक्शन एविल 10 एम एल के 22 नग, फैनेरमाईन मेलेट इंजेक्शन पेकाविल 10 एम एल के 5 नग तथा ब्यूप्रोफाईन इंजेक्शन आई लीजेसिक 2 एमएल के 14 इंजेक्शन रखे मिले। उक्त इंजेक्शन के संबंध मे पूछताछ पर नशा करने वालों को 300 रूपये में एक सेट जिसमें 1 एविल, 1 लीजेसिक इंजेक्शन होता है विक्रय करना बताया। आरोपी से उक्त इंजेक्शन जप्त करते हुुये आरोपी दीपक उर्फ बाबू सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी बापूनगर के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट , 18(सी) औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम तथा 328 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 उल्लेखनीय भूमिका- नशीले इंजैक्शन के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक साकेत तिवारी , मनीष, भोजराज की सराहनीय भूमिका रही।               

थाना   तिलवारा में  विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रमनगरा में नदी की तरी में कुछ लोग भट्टी लगाकर अवैध शराब बनाते है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से रमनगरा की तरी में दबिश दी जहॉ 2 भटटी बनी मिली आसपास झाडियो में चैक करने पर शराब बाने के उपर गंज एवं अन्य सामान तथा जमीन में गड्ढो में गडे हुये 15 डिब्बों दिखे, जिन्हे चैक करने पर 15 डिब्बो में शराब बनाने हेतु तैयार किया हुआ लगभ्रग 225 लीटर लाहन मिला,  शराब बनाने के उपकरण गंज व अन्य सामान जप्त करते हुये 225 लीटर लाहन एवं 2 भट्यिों को  नष्ट किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका- लाहन एवं भट्टियॉ नष्ट करने में उप निरीक्षक लेखराम नादौनिया, उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक रमेश रजक,  अजय अवस्थी, आरक्षक शशांक सिंह, हरीश, दारासिंह, सैनिक विजय की सराहनीय भूमिका रही।           

थाना प्रभारी मझोली श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि काकरदेही निवासी शब्बो बाई  कुचबंधिया अपने घर मे कच्ची शराब उतार कर बेचती है, सूचना पर काकरदेही में दबिश दी शब्बो बाई अपने घर पास  2 भट्टियों पर शराब उतारती हुई मिली, घर की तलाशी ली गयी तो लकड़ी के बीच में , पेटी के ट्रंक के नीचे, बोरियों के नीचे 15 लीटर के 20 कुप्पों में कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 300  लीटर लाहन छिपाकर रखे हुये मिला, शब्बो बाई कंुचबंधिया उम्र 40 वर्ष निवासी काकरदेही के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये लाहन एवं भट्टियों को नष्ट किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका- अवैध कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर दबिश देते हुये शराब जप्त कर लाहन एंव भट्यिो को नष्ट करने में सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटेल, आरक्षक गोविंद राय की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad