हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।दिनाँक 10.10.22 को पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन (PEEA) के प्रतिनिधि मंडल की बैठक माननीय प्रबंध संचालक जेनको के साथ संपन्न हई, बैठक में मुख्य अभियंता (मा.संसा.एवं प्रशा.) एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में कंपनी द्वारा नियुक्त वरिष्ठ सहायक अभियंता की वरिष्ठता को नजरअंदाज कर मंडल द्वारा नियुक्त कनिष्ठ सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता का चालू प्रभार दिए जाने के मामले में विस्तृत चर्चा संपन्न हुई तथा संगठन द्वारा यह कहा गया कि मंडल द्वार नियुक्त कनिष्ठ सहायक अभियंताओं से पहले कंपनी द्वारा नियुक्त वरिष्ठ सहायक अभियंताओं को कार्यपालन अभियंता का चालू प्रभार दिया जाय, इस मामले पर माननीय द्वारा कार्यपालन अभियंता के शेष बचे हुए सीटों पर कंपनी कैडर के चालू प्रभार दिए जाने की बात कही गई। संगठन द्वारा कंपनी को माननीय मंत्री जी एवं ऊर्जा विभाग द्वारा कंपनी को निर्देशानुसार कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता के चालू प्रभार के आदेश कंपनी द्वारा शीघ्र प्रसारित किये जायेंगे। संयत्र सहायकों को वरिष्ठ संयत्र सहायकों के चालू प्रभार दिए जाने पर भी सहमति बनी। रसायनज्ञों को वरिष्ठ रसायनज्ञों का चालू प्रभार दिए जाने की सहमति भी माननीय द्वारा दिया गया। स्टाइपेंड के एरियर के भुगतान हेतु भी माननीय द्वारा यह कहा गया कि इसे पुनः बी.ओ.डी. में ले जाकर कराया जाएगा। उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों को कनिष्ठ अभियंता का प्रभार दिये जाने पर भी सहमति बनी, कंपनी स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों को कनिष्ठ अभियंता बनाये जाने की कार्यवाही की जाएगी। श्री संत सिंगाजी विद्युत परियोजना में अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की गई। सीईओ ऑफ़ इनकेसमेंट सातवें वेतनमान से करने अतिकाल की सीमा 125 घंटे त्रैमासिक करने एवं अन्य मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा संपन्न हुई परंतु सहमति नहीं बनी इन मुद्दों पर मंत्रालय एवं विभाग से बैठक कर समाधान कराए जाएंगे । बैठक में संगठन के अध्यक्ष श्री कुलदीप गुर्जर, महासचिव श्री अजय कुमार मिश्रा,क्षेत्रीय सचिव जबलपुर श्री सुशील पाल, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री रामराज पटेल उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें