इस नन्हीं बच्ची ने किया कुछ ऐसा काम, जिसको लेकर हर वर्ग कर रहा उसे सलाम, देखिए यह वीडियो व खबर - India2day news

Breaking News

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

इस नन्हीं बच्ची ने किया कुछ ऐसा काम, जिसको लेकर हर वर्ग कर रहा उसे सलाम, देखिए यह वीडियो व खबर

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। हम हैं न फाउंडेशन के द्वारा विगत कई वर्षों से दीपावली के पर्व पर सभी के सहयोग व साथ से खुशी पहल चलाई जा रही है, इस पहल के तहत हम हैं न फाउंडेशन समाज के हर वर्ग तक खुशियों को बांटने का प्रयास करते हुए आ रहा है, इसी क्रम में दीपावली के त्यौहार की खुशियां देने के लिए हम हैं न फाउंडेशन की नन्हीं सदस्य व बाल पत्रकार एंकर आराध्या तिवारी प्रियम द्वारा जबलपुर के अत्यंत लोकप्रिय कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश में खुशियों का उपहार का वितरण सेठ जी की बखरी में रहने वाले निर्धन बच्चों को किया गया, हम हैं न फाउंडेशन व बाल पत्रकार एंकर आराध्या तिवारी प्रियम के इस कार्य की हर वर्ग सराहना कर रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad