सावधान: अगर आप भी अपनी या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य की शादी के संबंध में कर रहे हैं यह काम, तो ठहर जाईए, वरना आपके साथ भी हो सकता यह काम, जिससे जीवन भर होना पड़ेगा परेशान, देखिए यह खबर, जबलपुर के इस थाना क्षेत्र में घटित हुई यह घटना - India2day news

Breaking News

शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022

सावधान: अगर आप भी अपनी या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य की शादी के संबंध में कर रहे हैं यह काम, तो ठहर जाईए, वरना आपके साथ भी हो सकता यह काम, जिससे जीवन भर होना पड़ेगा परेशान, देखिए यह खबर, जबलपुर के इस थाना क्षेत्र में घटित हुई यह घटना


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।
लार्डगंज थाना अतंर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शादी का विज्ञापन देना एक महिला को भारी पड़ गया, जिससे साथ एक व्यक्ति फर्जी रूप से आर्मी का बनकर महिला से शादी करने का प्रस्ताव दिया और फिर धीरे-धीरे उससे नजदीकियां बढ़ाते हुए होटल में ले जाकर उसके साथ रैप करते हुए लाखों रूपये हड़पकर रफूचक्कर हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पीडि़त महिला को न्याय दिलाने के लिए सख्ती से जांच करते हुए आरोपी को धरदबोचा और उसे जेल भेज दिया, जिससे पीडि़त महिला को न्याय मिल सका।

लार्डगंन थाना में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर संध्या चंदेल ने बताया कि जून माह में उमरिया में एक महिला अस्टिेन्ट प्रोफेसर के साथ 376 व धोखाधड़ी की शिकायत पर सख्ती से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में महिला सब इंस्पेक्टर संध्या चंदेल ने बताया कि उमरिया में एक महिला अस्टिेन्ट प्रोफेसर जिसकी उम्र 42 वर्ष है, उन्होंने अपनी शादी के संबंध में सामाचार पत्र में विज्ञापन दिया था, जिसके बाद उन्हें आर्मी का बताते हुए सुशील कुमार मोर्य ने पेपर में दिए गए विज्ञापन के माध्यम से संपर्क साधा और कहा कि वह भी शादी करना चाहता है, जिसकी आर्मी में 70 से 80 हजार रूपये पेमेन्ट है, जिसके बाद उन दोनो की फोन पर बातचीत हुई और फिर शादी की बातचीत चलने लगी, फिर सुशील कुमार मोर्य का जबलपुर अस्टिेन्ट प्रोफेसर से मिलने के लिए आना हुआ, इस दौरान दोनों की शादी के संबंध में बातचीत हुई और फिर सुशील कुमार मोर्य ने कहा कि जब वह दोनो शादी कर रहे हैं तो क्यों न एक दूसरे से रिलेशनशिप में आ जाए, ऐसा कहते हुए उनसे अस्टिेन्ट प्रोफेसर को इमोशन करते हुए होटल पारस पैलेस ले गया और उसके साथ रिलेशन बनाए, जिसके बाद उन दोनों की बातचीत होने लगी, फिर सुशील कुमार मोर्य ने कहा कि वह भी जबलपुर में शिफ्ट होना चाहता है और बिलहरी में करीब 40 लाख रूपये का प्लाट मिल रहा है, उसके पास बाकी पैसों का इंतजाम हो गया है और सिर्फ 14 लाख रूपये कम पड़ रहे हैं, इस तरह से सुशील कुमार मोर्य ने महिला अस्टिेन्ट प्रोफेसर से 14 लाख रूपये में से कुछ नगद व कुछ आरटीजीएस के माध्यम से प्राप्त कर लिए और मोबाईल फोन बंद कर रफूचक्कर चक्कर हो गया।

इस तरह से पकड़ में आया आरोपी

----------------------

इस संबंध में महिला सब इंस्पेक्टर संध्या चंदेल ने बताया कि इस मामले की शिकायत प्राप्त होने पर आरोपी तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल हो रहा था, क्योंकि आरोपी ने अपने संबंध के कोई भी फोन नम्बर इस्तेमाल नहीं किए जा रहे थे और न ही कोई ऐसे कागज या तस्वीर आदि पीडि़त महिला को शेयर की थी कि जिससे उसकी शिनाख्त हो जाए, इस बीच आरोपी के शादीशुदा होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद आरोपी सुशील कुमार मोर्य के द्वारा अपनी पत्नि से किसी महिला के नाम से खरीदी गई सिम के माध्यम से बातचीत की जा रही थी, जिसको ट्रेस करते हुए और आरोपी की आवाज को रिकॉर्ड कर फरीयादि को सुनाते हुए आरोपी की सिनाख्त की गई, तब जाकर आरोपी मैहर से पकड़ में आया और उसके विरुद्ध 376 टू एन व 420 का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस संबंध की शिकायत जीरो में रांझी में आई थी, लेकिन आरोपी के द्वारा घटना स्थल लार्डगंज के होने के चलते लार्डगंज थाने में मामले की कायमी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad